उदय राज/दैनिक इंडिया न्यूज
लखनऊ।आज का दिन बहुत खुशनसीबी का था जब कोई बच्चा मेहनत कर आगे बढ़ता है तो उसे माता पिता के साथ ही परिवार समाज के लोग सभी अपना आशीर्वाद देने आ जाते है । आपको बताते चले इंदिरानगर के रहने वाले कौसर जुनैद की सबसे छोटी पुत्री राइना कौसर जो कि सिटी मोंटेसरी स्कूल में पढ़ती थी उसने आल इंडिया में 2nd रैंक आई सी एस ई में पाकर सभी को खुशियों से सराबोर कर दिया।
उनके पिता कौसर जुनैद को तो जैसे पर लग गए क्यों न लग जाये उनकी बेटी ने यु पी नही बल्कि आल इंडिया में जो स्थान पाया है वह केवल परिवार का मेहनत है जो ऐसा मुकाम हासिल किया है ।
आज राइना कौसर को सभी इंसिटीटूट स्कूल कालेज अपने यहां दाखिला लेने की होड़ लगी है। आज यानी 25 अगस्त को लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया जी ने राइना कौसर को 1 लाख रुपये नगद प्राइज व मेडल साथ ही सार्टिफिकेट देकर सम्मान किया जब मेयर जी सम्मान दे रही थी तभी पिता यानी कौसर जुनैद जी के आंखों में आंसू बह निकले जो कि खुशी के आंसू थे उनको सम्भलने में कुछ समय लगा वह एपिसोड न भूलने वाला था ।
इस कार्यक्रम में राइना कौसर की माता जी श्री मती पूनम कौसर पिता कौसर जुनैद सिटी मोंटेसरी के अभिभावक जगदीश गांधी साथ ही क्लास टीचर और बहुत से गढ़मान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम के गवाह थे । सबने राइना कौसर के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।