धनञ्जय पाण्डेय
दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ। जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे जे०ई०ई०, नीट, एन०डी०ए०, सी०डी०एस० इत्यादि के छात्रों हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण केन्द्रों में अध्यापन कार्य हेतु योग्य, अनुभवी एवं प्रोफेशनल सेवाओं के रूप में ली जायेगी। योग्य / अनुभवी को जिला स्तर पर चयन समिति की अनुशंसा से परीक्षण व्याख्यान / ट्रायल लेक्चर के उपरान्त परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्रों में जिला स्तरीय समिति द्वारा चयन किया जायेगा, जिसके लिए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार निश्चित मानदेय का भुगतान किया जायेगा। जे०ई०ई०, नीट, एन०डी०ए०, सी०डी०एस० इत्यादि के लिए कोचिंग पढ़ाने वाले शिक्षकों को वरियता दी जायेगी ।
उन्होंने बताया कि ऐसे इच्छुक / अनुभवी शिक्षक जो उपरोक्तानुसार प्रशिक्षण देना चाहते हों वो अपने समस्त शैक्षणिक अभिलेख / अनुभव प्रमाण पत्र चार दिवस के अन्दर जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा कर दें, ताकि समयान्तर्गत योग्य शिक्षकों का समिति द्वारा चयन करते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ किया जा सके।