क्रेडिट कार्ड से उड़ाए एक लाख चौरासी हजार रुपए,

उदय राज/दैनिक इंडिया न्यूज

कृष्णा नगर कोतवाली इलाके का मामला,

लखनऊ। , कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाले एक पैथलाजी टेक्निशियन संग धोखाधड़ी कर जालसाजों ने बैंक के डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड खाते से एक लाख चौरासी हजार रुपए पार कर दिया।

जानकारी होने पर पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत की है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी व आईटी एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज लिया है। 

कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित 43-ए शक्ति पुरम विष्णुलोक कालोनी मानस नगर में रहने वाले राजेश कुमार तिवारी पुत्र दिनेश कुमार तिवारी पेशे से पैथलाजी टेक्निशियन है। उनके मुताबिक उनका बचत खाता आईसीआईसीआई बैंक में है। पीड़ित के मुताबिक बीते 24 अगस्त को सतीश कुमार नामक व्यक्ति का फोन आया और उन्होंने अपना परिचय सेना में कार्यरत कर्मचारी के रूप में देते हुए कहा कि उन्हें अपने सत्ताईस जवानों के ब्लड टेस्ट कराना है जिनसे सम्बन्धित पेमेट के सिलसिले में अकाउट डीटेल की जानकारी मांगी उसके बाद डेबिट के मैसेज से जानकारी हुई कि डेबिट कार्ड खाते कुल तीन बार में नब्बे हजार  रुपए निकल गए और क्रेडिट कार्ड से जालसाजों ने फ्लिपकार्ट द्वारा 94 हजार रुपए की खरीदारी कर डाले |

जालसाजों ने कुल 184,000 रुपए उनके खाते से पार कर दिए  | पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी व आईटी एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज लिया गया है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *