घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग पर ए.ई.को लगाई कड़ी फटकार, ठेकेदार के खिलाफ रिकवरी और एफ.आई.आर.दर्ज करने के दिए आदेश
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जांच कमेटी की नियुक्ति के दिए आदेश
धनञ्जय पाण्डेय
दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने तहसील मधुबन में यू.पी.पी.सी.एल. द्वारा निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेमडाड़ का आकस्मिक निरीक्षण किया।
इस परियोजना की कुल स्वीकृत धनराशि 494.56 लाख थी।अब इसे पुनरीक्षित प्राक्कलन के बाद 597. 67 लाख तक संशोधित कर दिया गया है, जिसमें से अब तक 361.49 लाख की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है। इस परियोजना के पूर्ण होने की संभावित तिथि दिसंबर 2022 है। इस निर्माणाधीन परियोजना की अब तक कुल भौतिक प्रगति 64% है।
इस परियोजना के तहत मुख्य भवन के अलावा चिकित्सा अधिकारी आवासीय भवन,टाइप 1, टाइप 2आवासीय भवन,बाउंड्री वाल, ओवरहेड टैंक, पंप हाउस आदि का कार्य किया जाना है।
जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बड़े पैमाने पर घटिया सामग्री के प्रयोग की बात सामने आई।इस दौरान घटिया प्लास्टर,घटिया किस्म के टाइल्स एवं निर्माण के दौरान प्रयोग होने वाली कई सामग्री खराब गुणवत्ता की पाई गई। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था के ए. ई. को कड़ी फटकार लगाते हुए संबंधित ठेकेदार से रिकवरी करने एवं उसके खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करने के निर्देश दिए।उन्होंने संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्माण के दौरान प्रयोग होने वाली घटिया सामग्री की जांच करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी नियुक्त करने के भी निर्देश दिए , जिसमें मुख्य विकास अधिकारी के अलावाअधिशासी अभियंता पी.डब्ल्यू.डी. एवं एक अन्य अधिशासी अभियंता स्तर का अधिकारी शामिल हो।जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने जांच टीम को निर्माण में प्रयोग हो रही सामग्रियों की जांच कर तत्काल जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदाई संस्था को पूरी परियोजना के दौरान जहां-जहां भी घटिया सामग्री का प्रयोग हुआ है, उसे तत्काल ठीक करने एवं आगे के निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कार्यदाई संस्था के ए. ई.को निर्देश दिए कि अगर निर्माण के दौरान गुणवत्ता से समझौता हुआ तो कार्यदाई संस्था के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान उप जिला अधिकारी मधुबन मनोज कुमार तिवारी, खंड विकास अधिकारी फतेहपुर मंडाव जयेश सिंह के अलावा संबंधित कार्यदाई संस्था के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।