दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ। पशु चिकित्सालय का अनावासीय भवन, जनपद कारागार परिसर की चारदीवारी, पशु प्रयोगशाला मधुबन-दुबारी मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुद्दीकरण, करौंदी नरायनपुर से मीरपुर के मध्य नाले पर लघु सेतु, मधुवन-भैरोपुर मार्ग के किमी 3 के बाएं ओर से कमरौली पुल, मेहदिया कुंड मार्ग तक संपर्क मार्ग, रसूलपुर गौतम संपर्क मार्ग के विशेष मरम्मत कार्य मधुबन बेल्थरा मार्ग से खिरीकोठा गांव से घोसी- मधुबन मार्ग के विशेष मरम्मत कार्य, मधुवन बेल्थरा मार्ग पर निधियां होते हुए दुलैचा दोथपुल मार्ग के विशेष मरम्मत कार्य, पवनी मुख्य एवं दक्षिणी अनुसूचित बस्ती संपर्क मार्ग के विशेष मरम्मत कार्य, घोसी-मधुवन से खानपुर बुजुर्ग संपर्क मार्ग, वाराणसी-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-29 के चैनेज किमी 112.460 से 130.070 एवं 136.030 से 143.340 तक राइडिंग क्वालिटी का सुधार कार्य गो-संरक्षण केन्द्र, पिंजड़ा परदहा राजकीय पॉलीटेक्रिक में नवीन भवन राजकीय आईटीआई, मोहम्मदाबाद गोहना,वन स्टॉप सेन्टर, परदहा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) का मुख्य भवन राजकीय अलंकृत उद्यान, रोज गार्डन, चन्द्रभानपुर ,तहसील बधुवन का अनावासीय भवन पाइप पेयजल परियोजना, सेमराजपुर, इटालीमठ महेश, चक्कीमूसाडोही एवं माहपुर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय भवन एवं विश्राम गृह बस स्टेशन का मुख्य भवन एवं कार्यशाला 100 शैय्या चिकित्सालय, घोसी का मुख्य भवन एवं पानी की टंकी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मझवारा का मुख्य भवन घाघरा नदी के दाएं तट पर स्थित ग्राम रसूलपुर, इमामुद्दीनपुर एवं मोर्चा के मध्य कटाव निरोधक कार्य शामिल है।
*शिलान्यास वाली परियोजनाएं*
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कोपागंज, मुहम्मदाबाद एवं बड़ाव में 100-100 रौप्या छात्रावास, राजकीय आईटीआई, मऊ में वर्कशाप बिल्डिंग, सीसी रोड एवं ड्रेन • चचाई पार नहर की पटरी से सुल्तानीपुर होते हुए चुहिया पोखरा तक सम्पर्क मार्ग शहीद मार्ग से सिंहासी सम्पर्क मार्ग का विशेष मरम्मत कार्य,असना दरगाह सम्पर्क मार्ग का विशेष मरम्मत कार्य घोसी मझवारा मार्ग पर बरुहा चट्टी से रसड़ी होते हुए कैरमा महरूपुर सम्पर्क मार्ग का विशेष मरम्मत कार्य, दोहरीघाट मधुबन (एम.डी. आर -170 ई.) के कि.मी. 18 से बनकटा सम्पर्क मार्ग, शाहपुर सरौदा मार्ग का निर्माण कार्य पाइप पेयजल परियोजना खालिसपुर,रणवीरपुर एवं कोल्हुआ खास टाँस नदी के बाएं तट पर स्थित हथिनी बांध के किमी 4.300 से 4.800 तक सुदृढीकरण तथा लांचिंग एप्रन एवं स्लोप पिंचिंग का कार्य, चौधरी चरण सिंह दोहरीघाट पम्प नहर प्रणाली के मुख्य नहर एवं राजवाहों पर निर्मित पैदल पुल के स्थान पर वी. आर.बी निर्माण शामिल है।