आगामी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाये : जिलाधिकारी
धनञ्जय पाण्डेय
दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों चेहल्लुम, विश्वकर्मा पूजा, दुर्गा पूजा के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान विभिन्न धर्मो के धर्मगुरुओं ने त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में अपने विचार रखे। कुछ सदस्यों द्वारा बिजली के जर्जर तारों, टूटी नालियां एवं सड़कों को लेकर शिकायतें भी की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों द्वारा विगत त्योहारों के दौरान मिले सहयोग की चर्चा एवं सराहना करते हुए आगे भी त्योहारों के दौरान जिला प्रशासन का सहयोग करने को कहा। इस दौरान जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने शांति समिति के सदस्यों द्वारा उठाई गई समस्याओं को त्योहारों से पूर्व ही ठीक कराने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने बैठक के दौरान निर्धारित समय सीमा के अंदर ही ताजिया के उठान एवं उसकी समाप्ति को पूर्ण करने के लिए कहा, जिससे सभी को सहूलियत रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में सभी समुदायों का त्यौहार मनाया जाता है। अतः सभी लोग आपस में सौहार्दपूर्वक त्यौहार मनाए। सभी लोग एक दूसरे का सहयोग करे। जिलाधिकारी ने सभी समुदाय के लोगों को अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने एवं जहां कहीं भी किसी दुर्घटना की आशंका हो, तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचित करने को कहा। उन्होंने कहा कि जनपद में अच्छा माहौल बन रहा है, तभी विकास कार्य में तेजी आ रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की सख्ती सभी के लिए है। सभी लोग मिलजुलकर आपसी प्रेम भाव से अपने त्यौहार को परंपरागत ढंग से मनाए। जिलाधिकारी ने उपस्थित सदस्यों को सोशल मीडिया की अफवाहों से बचने एवं बैठक में तय समय सीमा के दौरान ही अपने कार्यक्रम करने को कहा। बैठक के दौरान अपर जिला अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी एवं नगर पालिका अध्यक्ष ने भी शांति समिति की बैठक में अपने विचार रखे। बैठक में सभी लोगों ने निर्धारित समय सीमा का पालन करने, अफवाहों से बचने एवं प्रेम पूर्वक त्यौहार को मनाने को कहा। इस दौरान अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट डी.पी. सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी एवं एस.एच.ओ. सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।