शांतिकुंज प्रमुख पर रेप के झूठे केस का मामला, त्रिपुरा की साजिशकर्ता महिला नैनीताल से अरेस्ट

दैनिक इंडिया न्यूज हरिद्वार

सार

दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कराने के मामले में पुलिस ने फरार चल रही पंजाब की एक महिला को गिरफ्तार किया है। 2020 में शांतिकुंज प्रमुख डा. प्रणव पंडया और उनकी पत्नी शैल बाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

बिस्तार

शांतिकुंज प्रमुख डा. प्रणव पंड्या के खिलाफ झूठे मुकदमे का षड़यंत्र रचने में आरोपित पंजाब की एक महिला को पुलिस ने नैनीताल से गिरफ्तार किया है। गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।

बतादें वर्ष 2020 में शांतिकुंज प्रमुख डा. प्रणव पंड्या और उनकी पत्नी परम आदरणीय श्रीमती शैलबाला के खिलाफ छत्तीसगढ़ की एक युवती ने दिल्ली के विवेक विहार थाने में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। मामला झूठा मिलने पर पुलिस ने कोर्ट में फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी।

सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दोबारा मामले की जांच के आदेश दिए थे। दोबारा जांच होने पर शांतिकुंज के ही कुछ पूर्व सेवादारों का षड्यंत्र सामने आया था। पुलिस ने मुख्य आरोपित मनमोहन के अलावा हरगोविंद, तोषण साहू और तीन दिन पहले चंद्रकला साहू को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि, सुनीता शर्मा निवासी श्री गुरुराम दास नगर, गुरुतेग बहादुरपुर त्रिपुरी रोड के पास पटियाला पंजाब फरार चल रही थी।

सुनीता शर्मा को नैनीताल से किया गिरफ्तार

शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगहों पर दबिश दी गई। उपनिरीक्षक किरण गुसाई व खानपुर थानाध्यक्ष अरविंद रतूड़ी की टीम ने आखिरकार सुनीता शर्मा को टैक्सी स्टैंड मल्लीताल के पास नैनीताल से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *