सहारा हॉस्पिटल में 200 मरीजों को मिला मुफ्त परामर्श

  • कैंसर स्क्रीनिंग शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न
  • महिलाओं के अलावा कुछ पुरुषों ने भी करवायी जांच। रिपोर्ट मिलने पर होगी बीमारी की पुष्टि।


उदय राज दैनिक इंडिया न्यूज

लखनऊ : गायनिक कैंसर अवेयरनेस माह के अवसर पर सहारा हॉस्पिटल में दो दिवसीय निशुल्क गायनिक कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का विगत दिवस समापन हो गया, इसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दो सौ से ज्यादा मरीजों को परामर्श दिया।इसके बाद मरीजों की मुफ्त जांचें भी की गयीं, जिनमें सीबीसी (कंपलीट ब्लड काउंट यानी ब्लड एग्जामिनेशन), पैप्ससमीयर, टीएसएच और बीएमडी आदि जांचें शामिल हैं।महिला मरीजों के साथ आए कई पुरुषों ने भी अपनी स्क्रीनिंग करायी।। स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. हिमानी नेगी ने बताया कि कई मरीजों में कैंसर के लक्षण प्रकट हुए हैं लेकिन जांच रिपोर्ट आने पर पूरी तरह से पुष्टि होगी कि उनमें कैंसर है या नहीं।डॉ. मंजूषा ने बताया कि मरीजों की स्क्रीनिंग के बाद उन्हें कैंसर से बचाव की जानकारी दी गयी ताकि कैंसर पनपने न पाए।डॉ. रिचा गंगवार ने बताया कि कई महिलाओं की बीएमडी जांच में कैल्शियम की कमी मिली है। इसका सबसे बड़ा कारण है संतुलित खानपान न होना।

पैथालॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अंजू शुक्ला ने बताया कि पिछले कई वर्षों से सहारा हॉस्पिटल की पैथालॉजी को एनएबीएल की मान्यता मिली हुई है, जिसके चलते जांच के दौरान सभी स्टैंडर्ड मानकों को 100% पूरा किया जाता है। कुछ जांचों में समय लगता है, इसलिए शिविर में आए मरीजों की जांच पूरी होते ही उन्हें सूचना दी जाएंगी।सहारा इंडिया परिवार के सीनियर एडवाइजर अनिल विक्रम सिंह के अनुसार हमारे मुख्य अभिभावक सहाराश्रीजी का विजन रहा है कि गुणवत्ता के साथ सेवाएं प्रदान की जाएं।

सहारा हॉस्पिटल का उद्देश्य बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराना है। इसी उद्देश्य से अक्सर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाये जाते हैं। उन्होंने बताया कि सभी महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के लिए परामर्श लेने में संकोच नहीं करना चाहिए और साथ ही पुरुषों को भी महिलाओं को जांच के लिए सपोर्ट करना चाहिए व उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए।।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *