जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक संयुक्त टीम ने किया निरीक्षण
ब्यूरो / दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ
जिला कारागार मऊ का संयुक्त आकस्मिक निरीक्षण जनपद न्यायाधीश मऊ रामेश्वर, जिलाधिकारी अरुण कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय द्वारा किया गया। निरीक्षण के समय संयुक्त टीम द्वारा बन्दियों को उनके अधिकारों के बारे में बताया गया । कैदियों के आपराधिक रिकार्ड, सजा की स्थिति तथा जमानत की स्थिति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गयी। जिला कारागार में नालियों में काफी गंदगी होने पर संयुक्त टीम द्वारा साफ सफाई कराने के सख्त निर्देश जिला कारागार अधीक्षक को दिए गए। इस दौरान पाकशाला का भी निरीक्षण किया गया। पाकशाला साफ सुथरा पाया गया। जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि पाकशाला में पर्याप्त संख्या में बन्दियों को ड्यूटी लगायी गई है। समय से भोजन मीन्यू के अनुसार तैयार कर बन्दियों को दिया जाता है। किसी बन्दी द्वारा भोजन के सम्बंध में कोई शिकायत नहीं की गयी। इसके उपरांत पुरुष बैरक का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान संयुक्त टीम द्वारा बंदियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ की गई। कैदियों की पेशी कोर्ट में या वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होती है या नहीं इसके बारे में भी जानकारी ली गई। जिला कारागार के चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से दवा, इलाज के बारे में पूछताछ किया गया एवं संयुक्त टीम द्वारा कारागार के चिकित्सक को निर्देशित किया गया कि बन्दियों की समय- समय पर स्वास्थ्य परीक्षण करते रहे तथा यदि किसी को कोई दिक्कत/परेशानी महसूस हो तो उसके अनुसार इलाज कराएँ । संयुक्त टीम द्वारा महिला बैरक का भी निरीक्षण किया गया एवं महिला बैरक में बंद महिला बंदियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ की गई। संयुक्त टीम द्वारा जिला कारागार के निगरानी कैमरों की स्थिति की जानकारी लेते हुए, जितने कैमरे खराब है उसको जल्द से जल्द ठीक कराने के भी निर्देश दिए गए।