योजनाओं को समय से पूर्ण करने के संबंध में 2 सप्ताह के अंदर कार्य योजना प्रस्तुत करने के दिए निर्देश ।
ब्यूरो / दैनिक इंडिया न्यूज़
जिलाधिकारी श्री अरूण कुमार की अध्यक्षता में जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक एवं जल जीवन मिशन कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यदायी संस्था मेसर्स एल०सी० इंफ्रा द्वारा प्रस्तुत 10 नग आगणनों को राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन को प्रेषित करने की सहमति प्रदान की गयी। जल जीवन मिशन कार्यो की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को गृह संयोजन कार्यों पर अधिक ध्यान देने एवं उक्त कार्य पर श्रमिकों की संख्या बढ़ाने हेतु निर्देश दिए। योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने हेतु 15 दिनों की कार्ययोजना तत्काल प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिया गया। आई0 एस0 ए0 के कार्यों के समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि उनके द्वारा जनजागरूकता के कराये जा रहे कार्यों का सत्यापन विकास खण्ड के माध्यम से करवाया जाना सुनिश्चित किया जाय। अन्त में जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था एवं एम०ए० किदवाई, अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण), को उक्त महत्वपूर्ण कार्यों की शीर्ष प्राथमिकता पर प्रगति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में राम सिंह वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानकी, मुख्य चिकित्साधिकारी, एम०ए० किदवाई, अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (ग्रामीण), कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि के0 भाष्कर आदि अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।