दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ
विश्व हृदय दिवस के अवसर पर कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया उत्तर प्रदेश ईकाई की ओर से आयोजित महत्वपूर्ण गौष्ठी का आयोजन जनेश्वर मिश्र पार्क, गोमतीनगर लखनऊ मे हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री ब्रजेश पाठक जी उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने विशिष्ट अतिथियों श्री अजीत कुमार महापात्रा जी अखिल भारतीय गौ सेवा प्रमुख, श्री जे पी सिंह, अध्यक्ष संस्कृतभारती न्यासअवधप्रान्त के सानिध्य मे गौष्ठी का उद्घाटन किया। इस सुअवसर पर डा एम यू रब्बानी,अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज श्री सुदीप कुमार, पीजीआई लखनऊ सहित डा सुधांशु,डा गौरव चौधरी किंग्स जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ ने मुख्य अतिथि श्री ब्रजेश पाठक स्वास्थ्य मंत्री,श्री अजीत महापात्र जी व श्री जे पी सिंह जी को पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।आदरणीय ब्रजेश पाठक जी ने गौष्ठी को अति महत्वपूर्ण बताते हुए हृदयाघात व उपचार पर विस्तार से भाव रखते हुए कहा कि हमे अपनी जीवन शैली मे परिवर्तन करते हुए सूर्योदय बेला मे प्रातः जल्दी उठकर न्यूनतम पैंतालीस मिनट व्यायाम कर व खान पान मे संतुलित आहार लेकर, हृदय रोगों से मुक्त होने का आवाह्न किया। श्री अजीत महापात्रा जी ने अपने सम्बोधन मे हृदय रोगों से बचने हेतु गाय के दूध के सेवन के महत्व के बारे जागरूक किया। श्री जे पी सिंह ने अपनी अभिव्यक्ति मे बताया कि नवजात शिशु के शरीर में समय निर्धारण की एक समुन्नत व्यवस्था होती है जिसे हम जैविक घड़ी (बायोलॉजिकल क्लाक) कहते हैं जो उसे बृह्म काल मे जगा देती है। मनुष्य समय के साथ अपनी जीवन शैली को विकृत कर लेते है।इसमे सुधार एवं बचपन मे मां का दूध व बाद मे गौ माता का दूध समस्त हृदय रोगों से व्यक्ति को मुक्त रखता है। सभी वक्ताओं ने अपने सम्बोधन मे कहा कि नियमित जीवन शैली,व्यायाम, पौष्टिक आहार व तनाव रहित रहना ही हृदय रोगों से बचने का मूल मंत्र है। श्री गौरव चौधरी ने सभी सम्मानित अतिथियों व उपस्थित चिकित्सकों,सुधीजनों,समाजिक संगठनों का अंतर्मन पटल से आभार व्यक्त कर सभी को स्वास्थ के प्रति सचेष्ट रहने की सलाह व जागरूक रहने का आग्रह किया।