वाचस्पति त्रिपाठी / दैनिक इन्डिया न्यूज
मऊ । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुंवर मित्रेश कुशवाहा ने बताया कि जनपद मऊ में आपराधिक मामलों में बंचितों तथा कमजोर वर्ग की प्रतिरक्षा हेतु लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, चीफ लीगल एड डिफेंस काउन्सिल, डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउन्सिल तथा असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेंस काउन्सिल पद पर नियुक्ति हेतु इस कार्यालय के पत्र दिनांकः 26.08.2022 को विज्ञापन जारी किया गया था। उक्त विज्ञापन के अनुक्रम में कुल 121 आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय मऊ में प्राप्त हुआ है।
माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के पत्र संख्या 3153/एसएलएसए -99/2019 (ऋ/हैदर) दिनांकः 25.08.2022 एवं पत्र संख्या 3430/एसएलएसए-99/2019 (हैदर) दिनांकः सितम्बर-15, 2022 के अनुक्रम में चयन समिति का गठन किया गया था। चयन समिति की बैठक में दिनांकः 23.09.2022 को सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि साक्षात्कार की तिथियां दिनांकः 03.10.2022, 06.10.2022 व 07.010.2022 उपर्युक्त पदों हेतु निम्न प्रकार से निर्धारित की जाती है।
- चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल- दिनांकः 03.10.2022
- डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल- दिनांकः 06.10.2022 ।
- असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल- दिनांक 07.10.2022