नए पीएम किसान पात्र लाभार्थियों के लिए आवश्यक जानकारी

धनञ्जय पाण्डेय दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ

उपनिदेशक कृषि ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पी.एम. किसान) हेतु जिन किसान भाई-बहनों ने जनसेवा केन्द्रों या स्वयं के माध्यम से नया पंजीकरण कराया है एवं अभी तक उन्हें पी.एम. किसान की किस्ते मिलना प्रारम्भ नहीं हुई है, उनसे अनुरोध है कि ये नये घोषणा पत्र के साथ आधार कार्ड की छाया-प्रति(स्व हस्ताक्षरित), अपने विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार अथवा कृषि भवन, मऊ में आगामी 30 सितम्बर 2022 के पूर्व अवश्य जमा कर दें, जिससे शीघ्र जारी होने वाली पी. एम. किसान की किस्तों हेतु उनका भी नाम सम्मिलित हो सके। इसके अतिरिक्त जिन किसान भाइयों को पी०एम० किसान निधि योजना का लाभ मिल्ल रहा है, उनके भूलेख अंकन का कार्य लेखपालों के माध्यम से कराया जा रहा है। ऐसे किसान भाई जिसका पंजीकरण अपने मूल गांव के अलावा दूसरे गांव में हुआ है या आप जिस गांव के निवासी है उस गांव में आपकी कृषि योग्य भूमि न होकर दूसरे गांव में है तो वे अपने सम्बन्धित लेखपाल से सम्पर्क कर कृषि योग्य भूमि की स्थिति सम्बन्धी यथा राजस्व गांव के विवरण से अवगत करा द जिससे उनका भी भू-लेख अंकन हो जाय अन्यथा पी. एम. किसान की आने वाली किश्तों से वंचित हो जायेंगें।
Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *