नगर निकायों एवं डूडा के अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश
दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ।
जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में जिला नगरीय विकास अभिकरण एवं नगर निकायों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था एवं वाटर टेस्टिंग, प्रतिबंधित प्लास्टिक संबंधी कार्यवाही, सार्वजनिक मार्गों एवं भूमियों के अतिक्रमण की स्थिति, राज्य वित्त एवं 15 वा वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि का विवरण, सामुदायिक/सार्वजनिक शौचालय निर्माण, अमृत योजना आदि की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष कार्य पूर्ण न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने इसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन लाभार्थियों के आवास पूर्ण हो गए हैं, उनके भुगतान यथाशीघ्र कराने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री आवास का भौतिक सत्यापन करने के बाद ही भुगतान करें। किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देश दिए कि अपूर्ण कार्यों को समय से पूर्ण करा लें। जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पंचायतो को निर्देश दिए गए कि गौशालाओं में रखे गए पशुओं का वैक्सीनेशन अवश्य करा लें, जिससे पशुओं में होने वाले संक्रमण को रोका जा सके। साथ ही उन्होंने पशुओं के लिए भूसा, चोकर व पानी आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी/परियोजना अधिकारी डूडा डॉ० ददन कुमार, ए.डी.एस.टी.ओ. रजनीश सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दिनेश कुमार सहित समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत उपस्थित रहे।