छात्रा द्वारा सेनेटरी नैपकिन मांगने के सवाल पर I.A.S हरजोत कौर ने फ्री में निरोध और पाकिस्तान जाने भेजने की सलाह दी
राष्ट्रीय महिला आयोग ने हरजोत कौर को नोटिस भेजकर मांगा लिखित जवाब, बढ़ी मुश्किलें
सोशल मीडिया पर भारी फजीहत के बीच अब I.A.S. अधिकारी ने मांगी माफी
ऐश्वर्य उपाध्याय दैनिक इंडिया न्यूज। अब नितिश-तेजस्वि सरकार की वरिष्ठ आई. ए. एस. अधिकारी हरजोत कौर भामरा अपने ही बयानों के फेर में फंसती नजर आ रही हैं। हरजोत कौर से कार्यक्रम के दौरान एक छात्रा ने सरकार द्वारा फ्री में सैनिटरी पैड देने की बात कही थी। जिसपर आइएएस अधिकारी ने अजीब बयान देते हुए कहा था कि ऐसे तो कल फ्री में निरोध भी फ्री में देना होगा।
इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के उपरांत राष्ट्रीय महिला आयोग ने हरजोत कौर भामरा को नोटिस भेजकर सात दिन के अंदर लिखित जवाब मांगा है।
मीडिया द्वारा बिहार के C.M. नीतीश कुमार से जब इस मामले के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की बात कही है। आपको बता दें हरजीत कौर वर्तमान में बिहार महिला एवं बाल विकास निगम की एमडी हैं।
बिहार महिला एवं बाल विकास निगम की M.D.हरजीत कौर ‘सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार : टुवर्ड्स एन्हान्सिंग द वैल्यू ऑफ गर्ल चाइल्ड’ विषय पर आयोजित एक वर्कशॉप में शामिल हुई थी। इसी कार्यक्रम में एक स्कूली छात्रा ने जब हरजीत कौर से पूछा कि मैम ‘हर कुछ के लिए तो सरकार देती ही है, जैसे कि पोशाक, छात्रवृति… तो क्या सरकार हमें (सभी गरीब लड़कियों, महिलाओं) को सस्ते रुपए 20-30 का सैनिटरी पैड नहीं दे सकती हैं?’ जिसके बाद वहां मौजूद छात्रायें ताली बजाने लगती हैं।
लेकिन चौकाने वाली बात यह है कि छात्रा के इस सवाल को सुनकर हरजीत कौर को ठीक नही लगा और उन्होंने अपने बेतुके बयान में कहा कि ‘अच्छा इस पर आप सब तालियां भी बजा रहे हैं, क्या इस मांग का कोई अंत भी है। आप उम्मेद करो की सरकार सब कुछ करे आपके लिए, रुपए 20-30 का सेनेटरी नेपकिन भी दे, कल को जींस-पैंट भी दे, परसों सुंदर जूते क्यों नहीं दे सकते हैं और अंत में जब परिवार नियोजन की बात आएगी तो निरोध/कंडोम भी मुफ्त में भी देना पड़ेगा। सब कुछ मुफ्त में लेने की आदत क्यों है?’
इस पर छात्रा ने कहा कि मैम, लेकिन जो सरकार के हित में है, वो तो सरकार को देना ही चाहिए…’ जबकि I.A.S. अधिकारी ने छात्रा के इस बात को बीच में ही काटते हुए कहती हैं कि ‘सरकार से कुछ भी लेने की ज़रूरत क्यों है? यह सोचने का तरीका गलत है.’।
जिस पर छात्रा कहती है कि मैम देश में सरकार तो लोगों के वोटों से ही बनती है। इस पर हरजीत कौर ने इस सोच को ‘मूर्खता’ करार दिया। उन्होंने कहा, ‘यह मूर्खता की पराकाष्ठा है। फिर वोट मत करो/ जाओ पाकिस्तान… क्या आप पैसे और सेवाओं के लिए वोट करते हैं?’ इस पर लड़की तुरंत बोलती हैं, ‘मैं पाकिस्तान क्यों जाऊं? मैं हिन्दुस्तानी हूं.’
मामले को तूल पकड़ता देख महिला आइ.ए.एस. हरजोत कौर ने माफी मांग ली है। इस बीच जिस छात्रा ने यह सवाल पूछा था उसका नाम रिया कुमार है। रिया का कहना है कि मेरा सवाल सैनिटरी पैड को लेकर गलत नहीं था। मैंने यह सवाल उन गरीब लड़कियों के लिए पूछा था जो अधिकतर गरीब परिवार में जन्म लेती है जिनके परिवार के मुखिया की इतनी हैसियत तक नहीं होती की बच्ची की पढ़ाई तक करवा सके।
रिया ने कहा कि सैनिटरी पैड कोई बड़ी चीज नहीं हैं, मैं खरीद सकती हूं लेकिन कई झुग्गी-झोपड़ियों में रहते हैं और उन्हें ये खर्च वहन नहीं कर पाते। इसलिए, मैंने सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि सभी लड़कियों के लिए सवाल पूछा। हम वहां अपनी चिंता रखने के लिए गए थे लड़ने के लिए नहीं।