स्कूल की छुट्टी के बाद निकले छात्र की गला रेतकर हत्या

बहन पर रखता था बुरी नजर इसलिए जिगरी दोस्त की गला रेतकर की हत्या

१० घंटे में ही बिजनौर पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफतार

ऐश्वर्य उपाध्याय दैनिक इंडिया न्यूज। बिजनौर जिले के धामपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक “माइनर स्टूडेंट” का शव बीते गुरुवार को बरामद किया था। जहां उसका खून से लथपथ शव धामपुर में नगीना हाईवे के किनारे जैन के बाग में मिला था। किशोर की पहचान ग्राम काजीवाला निवासी रोहित (16) के रूप में की गई थी। वह नौंवी का छात्र था और गुरुवार को स्कूल से छुट्टी के बाद घर के लिए निकला था लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। जिसके बाद परेशान घर वालों में मृतक के पिता सुभाष ने एम.एम.इंटर कॉलेज के छात्र मोहल्ला शेख सराय निवासी जुनैद पुत्र गुलजार पर अपने पुत्र की रंजिशन हत्या करने के आरोप में संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। छात्र की उसके ही जिगरी दोस्त ने हत्‍या की है। जिसके बाद पुलिस ने १० घंटे में ही हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने मृतक रोहित की हत्या की बात कबूल ली।

आरोपी नाबालिग छात्र ने अपने बयान में पुलिस को यह बताया कि मृतक उसकी बहन पर बुरी नजर रखता था इसीलिए उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है।

S.P. बिजनौर दिनेश सिंह ने शुक्रवार को प्रेस ब्रीफिंग में मीडिया को बताया कि गुरुवार की शाम को पुलिस को नगीना मार्ग पर एक बाग में एक किशोर का शव होने की खबर मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से एक परिचय पत्र बरामद किया जिसके आधार पर किशोर की पहचान ग्राम काजीवाला निवासी रोहित (16) के रूप में की गई है। वह नगीना के एक इंटर कॉलेज का छात्र था।

S.P. दिनेश सिंह ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी नाबालिग छात्र जुनैद ने अपने ही जिगरी दोस्त की हत्‍या बड़ी बेरहमी से गला रेतकर की। बताया की आरोपी ने रोहित के गले पर धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्‍या की थी। उन्‍होंने बताया कि मौके पर मिले साक्ष्यों और स्कूल के बाहर लगे C.C.T.V. FOOTAGE के आधार पर मृतक रोहित के हमउम्र उसके गहरे दोस्त जुनैद को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गयी तो उसने हत्‍या का अपराध स्‍वीकार करते हुए बताया कि मृतक रोहित उसकी बहन पर गलत नजर रखता था। इसलिए वह उसे बाग में ले गया जहां उसने मृतक रोहित की हत्‍या कर दी। पुलिस ने आरोपी छात्र की निशानदेही पर उसके स्‍कूल बैग से घटना में प्रयुक्त चाकू और रोहित का मोबाइल बरामद कर लिया। S.P. ने बताया कि मृतक के गांव और जिले में सांप्रदायिक माहौल न बिगड़े इसलिए पूरा क्षेत्र पलटन छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *