आज खुलेगा माँ दुर्गा का भव्य पट-हाथी पर सवार होकर आएंगी माँ दुर्गा

कौसर जुनैद दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ

जानकीपुरम स्थित सहारा स्टेट में लगातार 21 वर्षो से हो रही दुर्गा पूजा में अबकी बार कुछ अलग अंदाज में माँ का पंडाल भवन देखने को मिलेगा , अबकी बार सहारा स्टेट में हो रही दुर्गा पूजा में माँ का पंडाल नाव पर बनाया गया है ,नाव की थीम पर बने इस भव्य पंडाल को देखने के लिए शहर के कोने कोने से लोग पहुँचेंगे। इस भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन सदभावना सांस्कृतिक समिति एवं सहारा स्टेट रेज़िडेंट वेलफ़ेयर सोसाइटी के तत्वावधान में सहारा स्टेट्स कम्युनिटी सेंटर में किया जा रहा है।
समिति के अध्यक्ष राम अवतार पाण्डेय ने बताया कि माता रानी इस बार हाथी पर सवार हो कर आ रही है एवं उनके विसर्जन का मुहूर्त नाव पर है पंडाल की थीम भी अबकी बार नाव पर है, सचिव रीता घोष ने बताया कि नाव की थीम पर बने पांडाल का यह भव्य दृश्य देखने लायक होगा मुझे लगता है कि इस मनोरम दृश्य को देखने के लिए शहर के कोने कोने से लोग एकत्रित होंगे

5 दिवसीय दुर्गा पूजा में जगह जगह स्टाल लगाए गए है, बच्चो के मनोरंजन के लिए झूलो का भी इंतजाम किया गया है।उपरोक्त आयोजन सहारा स्टेट एवं सहारा ग्रेस के निवासियो के द्वारा किया जा रहा है। प्रेस वार्ता के दौरान सद्भावना सांस्कृतिक समिति एवं सहारा स्टेट रेज़िडेंट वेलफ़ेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री रामअवतार पाण्डेय
सचिव रीता घोष जी अरविंद कुमार सिंह सुनील श्रीवास्तव सौरभ श्रीवास्तव राजकुमार शुक्ला जी उदय प्रताप सिंह लखनऊ जनकल्याण महासमिति के उपाध्यक्ष विवेक शर्मा अजय दास गुप्ता जी एवं क्षेत्र के कई गणमान्य उपस्थित रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *