श्रीनगर ब्यूरो।नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को व्यावहारिक रुप से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने का जब से यकीन दिलाया है, वादी में पर्यटन जगत से जुड़े लोगों में एक नयी उम्मीद पैदा हुई है।
सभी कह रहे हैं कि अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा अगर बहाल हो तो फिर पहले की तरह सिर्फ दिखावे के लिए नहीं हो, जो कुछ समय बाद अचानक बंद कर दी गई थी।
उल्लेखनीय है कि श्रीनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा वर्ष 2005 में मिला था। यह देश का एकमात्र ऐसा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बताया जाता है जहां विदेश से कोई भी विमान यात्रियों को लेकर नहीं आता और न यात्रियों को विदेश लेकर जाता है। हां, यह जरुर है कि वर्ष 2008 और उसके बाद तीन चार साल तक हज के समय जरुर श्रीनगर से जेद्दाह शरीफ के लिए सीधी विमान सेवा उपलब्ध रही। वर्ष 2009 में श्रीनगर से दुबई के लिए सीधी विमान सेवा भी शुरु की गई। यह पाक्षिक विमान सेवा थी जो लगभग छह माह बहाल रही। इसके बाद यह बंद हो गई थी।
श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाओं की बहाली की मांग स्थानीय व्यापारिक संगठन विशेषकर पर्यटन जगत से जुड़े वर्षाें से करते आ रहे हैं। स्थानीय लोग भी चाहते हैं कि श्रीनगर से खाड़ी देशों के लिए सीधी विमान सेवा होना चाहिए। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्षा और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी सत्ता में रहते हुए श्रीनगर से अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाओं की बहाली के लिए केंद्र सरकार से आग्रह कर चुके हैं। कश्मीर चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष शेख अशिक ने कहा कि शारजाह के लिए विमान सेवा शुरु करने का केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जो यकीन दिलाया है, उससे हमें एक नयी उम्मीद पैदा हुई है। इससे कश्मीर का हर वर्ग लाभान्वित होगा। कश्मीर के कईं लोग अरब देशों में काम करते हैं, उन्हें मुंबई, दिल्ली के रास्ते नहीं जाना पड़ेगा। खाड़ी देशों के पर्यटक जो कश्मीर देखना चाहते हैं, सीधे आएंगे। इसके अलावा कश्मीर की दस्तकारी के निर्यात को भी बढ़ावा मिलेगा।
[9:49 PM, 9/30/2021] Papa: कानपुर नगर में 556 करोड़ से अधिक लागत की 28 विकास
परियोजनाओं का लोकार्पण,
हरिंद्र सिंह/डीडी इंडिया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद कानपुर नगर के डी0ए0वी0 प्ले ग्राउण्ड, फूलबाग में 556 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 28 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 17