दैनिक इंडिया न्यूज
नई दिल्ली मे जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के कन्वेंशन सेंटर मे संस्कृतभारती की द्विदिवसीय अखिल भारतीय प्रान्त सम्पर्क प्रमुख गौष्ठी का आयोजन किया गया । गौष्ठी मे सम्पूर्ण राष्ट्र से प्रान्तीय सम्पर्क प्रमुखों ने सहभागिता की।सभा के उद्धाटन सत्र मे श्री श्रीशदेव पुजारी अखिल भारतीय मंत्री,श्री दिनेश कामथ अखिल भारतीय संगठन मंत्री,श्री नन्द लाल अखिल भारतीय सम्पर्क प्रमुख ने दीप प्रज्वलित कर गौष्ठी प्रारम्भ की। संस्कृतभारती अवधप्रान्त श्री जे पी सिंह ने सहभागिता कर अपने विचारों से लाभान्वित किया। द्वितीय सत्र मे अतिथि रूप श्री नागेश्वर राव जी कुलपति इंदिरा गांधी ओपन राष्ट्रीय विश्वविद्यालय ने भी सहभागिता की। इस गौष्ठी मे संस्कृत भाषा को जन जन तक पहुंचाने तथा विभिन्न सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक,विज्ञान,चिकित्सीय अनुसंधान मे प्राचीन वेद पुराण, अन्य ग्रंथो की जन उपयोगिता से सम्बद्ध करते हुए नवाचार व नव राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आलोक मे महत्वपूर्ण निर्णय सर्वसम्मत से विभिन्न सत्रों मे लिए गए। इस सम्बन्ध मे सम्पर्क प्रमुखों के दायित्वों व उनके निष्पादनार्थ विमर्श कर निर्णय लिए गए।