तमंचा-कारतूस व बाइक किया बरामद
उदय राज/डीडी इंडिया
वाराणसी। सिंधोरा पुलिस ने एटीएम कार्ड बदल कर रुपये निकालने वाले दो युवकों को बुधवार की शाम गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 22 एटीएम कार्ड, एक तमंचा व मोटर साइकिल बरामद किया है। वहीं मौके से दो जालससाज भीड़ का फायदा उठाते हुए भाग निकले।प्रभारी निरीक्षक सुनील सिंह ने बताया कि में पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अवांछनीय तत्व सिंधोरा स्थित यूनियन बैंक के पास मौजूद है जो एटीएम बदल कर पैसे निकाल लेते है। जानकारी होते ही दोनों को पुलिस ने पकड़ लिया। इनमें से दो व्यक्ति मौके से भीड़ का फायदा उठाकर भाग गये। पूछताछ पर गिरफ्तार युवकों ने अपना नाम शुभम वर्मा पुत्र राजकुमार वर्मा निवासी लसड़ा खुर्द थाना बरदह तथा दूसरे ने सूरज राजभर पुत्र बाल किसुन राजभर निवासी सुरहन थाना दीदारगंज, आजमगढ़ बताया। तलाशी में शुभम के पास एक तमंचा 315 बोर व एक कारतूस मिला। वहीं दोनों के पास से कुल 22 अदद एटीएम कार्ड एवं 7000 रुपये बरामद हुए। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि वे कुल चार लोग थे, जिसमें से दो भाग गए। एक का नाम राकेश कुमार राजभर पुत्र लालता राजभर निवासी गोसड़ी थाना दीदारगंज, आजमगढ़ तथा दूसरे व्यक्ति का नाम पता मालूम नहीं है। लोगों के एटीएम बदलकर धोखे व छल से पिन जानकर उनके खातों से पैसा निकाल लेते हैं।