प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत भूलेख अंकन -किसानों का डाटा शुद्ध एवं सत्यापित करते हुए किसानों को धनराशि उपलब्ध कराने में जनपद मऊ का प्रदेश में सातवां स्थान

12वीं किस्त के रूप में जनपद के 238000 किसानों के खातों में 47.69 करोड़ धनराशि की गई प्रेषित

धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़

मऊ। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत किसानों के सत्यापन हेतु जिलाधिकारी अरुण कुमार के नेतृत्व एवम् मार्गदर्शन में भूलेख अंकन में जनपद मऊ ने वर्तमान में जारी प्रदेश स्तर की सूची में सातवां स्थान प्राप्त किया है।

ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना फरवरी 2019 से शुरू की गई थी, जिसके तहत किसानों को 1 साल के अंदर तीन किस्तों में कुल 6000 रुपए उनके खातों में स्थानांतरित किए जाते हैं। उप निदेशक कृषि श्री एस.पी. श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष जनपद के कुल 238000 सत्यापित किसानों के खातों में12वीं किस्त के रूप में ₹47.69 करोड़ प्रेषित किए गए।प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत जनपद में अब तक सभी किस्तों को मिलाकर किसानों के खातों में 55140.62 लाख रुपए की धनराशि स्थानांतरित की जा चुकी है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत पूर्व में जारी किस्तों में फर्जी किसानों का मामला संज्ञान में आने पर भारत सरकार द्वारा सभी किसानों के सत्यापन हेतु भूलेख अंकन का कार्य प्रारंभ किया गया था, जिससे पात्र किसानों के ही खातों में ही धनराशि प्रेषित की जा सके।इस संदर्भ में जनपद में जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार के प्रयासों से भूलेख अंकन का कार्य तेजी से चलाया गया, जिससे जनपद ने प्रदेश स्तर की जारी वर्तमान सूची में सातवां स्थान प्राप्त किया एवं सर्वाधिक पात्र किसानों का चिन्हीकरण करते हुए पात्र किसानों के खातों में भूलेख अंकन के उपरांत प्रथम किस्त समय से प्रेषित की जा सकी।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *