ब्यूरो / दैनिक इंडिया न्यूज
मऊ । संगठित अपराध/अपराधियों के विरुद्ध मऊ पुलिस प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान में क्रम में आज दिनांक 17.11.2022 को क्षेत्राधिकारी नगर, राजस्व टीम व भारी पुलिस बल की उपस्थिति में, मुख्तार अंसारी गिरोह (आईएस 191) के सहयोगी अभियुक्त रफीक अहमद पुत्र हाजी वकील निवासी पठानटोला कस्बा थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ जो लगभग ढाई दशक से अपराध में संलिप्त है तथा आई0एस 191गैंग का सहयोगी है। यह अपने गैंग के संरक्षण में स्वयं तथा गैंग के सदस्यों द्वारा निर्दयतापूर्वक पशुओं का वध करके अवैध मांस के व्यापार से पर्यावरण को दूषित करने जैसे संगीन अपराध कारित कर अवैध तरीके से व्यवसाय से अपराधिक बल का लाभ पाते हुये अकूत धन इकठ्ठा किया गया है। अपराधिक क्रियाकलाप में संलिप्त रहकर अपराध से अर्जित किये गये धन से अपने नाम नगर क्षेत्र में स्थित मौजा पठानटोला परगना व तहसील सदर आ0सं0 220 मि0 रकबा 40 कड़ी भूखण्ड जिसका कुल अनुमानित मूल्य लगभग 02 करोड़ रुपये है , को अंतर्गत धारा 14 (1) गैंगेस्टर एक्ट कुर्क किया गया।