वाचस्पति त्रिपाठी / डी डी इंडिया न्यूज
मऊ।उत्तर प्रदेश सर्व प्रथम वर्ष 2021-22 में प्राप्त धनराशि से कराए गए कार्यों की कार्यवृत्ति विस्तार पूर्वक जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी डा0 ददन कुमार द्वारा पढ़कर सुनाया गया। जिला योजना वर्ष 2021-22 में शासन द्वारा जनपद को रुपया तीन अरब 22 लाख का परिव्यय निर्धारित किया गया है, वर्ष 2021-22 के निर्धारित परिव्यय में पूनर्गठित केंद्र पुरोनिधानित योजनाओं के केन्द्रांश की धनराशि सम्मिलित है। शासन की प्राथमिकताओं के दृष्टिगत जिला योजना वर्ष 2021-22 में चालू/विस्तार अंतर्गत 10500 निःशुल्क बोरिंग, 02 नये दुग्ध समितियों का गठन, 02 सहकारी संघ का नवनिर्माण, सहकारी संघ का मरम्मत, 02 क्रय विक्रय सहकारी समिति का मरम्मत, 49 साधन सहकारी समिति का मरम्मत, 01 साधन सहकारी समिति का नवनिर्माण, मनरेगा के अंतर्गत 24.24 लाख मानव दिवस सृजन, 20 पंचायत भवनों का निर्माण, 5.25 किमी सीसी रोड एवं के0सी0 ड्रेन का निर्माण, 4930 स्वच्छ शौचालय का निर्माण, 100 सोलर स्ट्रीट लाइट, 600 प्रधानमंत्री आवास, स्थानीय पर्यटन विकास के अंतर्गत 21 परियोजनाएं, माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत निर्मित 7 मॉडल स्कूलों का बाउंड्री निर्माण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वलीदपुर भीरा की स्थापना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट, रानीपुर, परदहां, मझवारा, एवं नेमडाह की स्थापना, नगरी पेयजल अंतर्गत 300 नये हैंडपंप, 150 हैण्डपम्प रिबोर, नगर पालिका परिषद के अंतर्गत, शाहीकटरा, माता पोखरा एवं पहाड़पुर में कुल 4 नग, नलकूप रिबोर नगर पंचायत कोपागंज, वलीदपुर एवं अमिला में एक-एक नग नलकूप रिबोर के कार्य, ख्वाजाजहांपुर जोन में एक पंपहाउस का निर्माण कायर्, एक नग नलकूप को चालू करने हेतु पंपिंग प्लांट के कार्य का प्रस्ताव समिति के सामने प्रस्तुत किया गया।
वर्गीकृत योजनाओं में नव निर्माण के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटघरा महलू, रसूलपुर, आदमपुर उर्फ रामपुर, केशवपुर, सुल्तानीपुर, भार का भवन निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोपागंज, बड़रांव, रतनपुरा के अंतर्गत 3 रोगी आश्रय स्थलों का निर्माण, राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय मानिकपुर, खालिसपुर, सरसेना, एवं अरदौना का भवन निर्माण, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चिरैयाकोट, चितबिसाव, व चकरा का भवन निर्माण, राजकीय यूनानी चिकित्सालय चांदपुर, कासिमपुर फतेहपुर तालनरजा का भवन निर्माण एवं आई0टी0आई0 मऊ में 100 सीटर सेमिनार हाल का नव निर्माण एवं कार्यशाला का निर्माण कार्य बताया गया।
केंद्र पूरोनिधानित योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, एकीकृत वाटरशेड मैनेजमेंट, मनरेगा, सर्व शिक्षा अभियान, मिड डे मील, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान, ग्रामीण स्वच्छता, प्रधानमंत्री आवास, अनुसूचित जाति कल्याण पिछड़ा जाति कल्याण, पिछड़ी जाति कल्याण एवं समाज कल्याण के अंतर्गत निर्धारित राज्यांश के समतुल्य धनराशि का परिव्यय अनुमोदनार्थ प्रस्तावित बताया गया।
माननीय मंत्री जी द्वारा सभी विभागाध्यक्षयों को निर्देशित किया गया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाना है, जिसके क्रम में आप सभी विभागाध्यक्ष जनपद के समस्त विधायकगण, जिला पंचायत सदस्य को अपने-अपने विभागों से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विस्तार पूर्वक बतायें, जिससे जनता तक माननीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाया जा सके। माननीय मंत्री जी द्वारा समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये कि अपने विभागों से संबंधित कार्यों को ईमानदारी से करें, यदि किसी जनप्रतिनिधि गणों के माध्यम से शिकायत मिलती है तो संबंधित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। माननीय मंत्री जी द्वारा समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा है कि अधिकारियों द्वारा अधिक से अधिक जनता की समस्याओं का निस्तारण किया जाए सभी अधिकारीगण अपने कार्यालयों में प्रातः 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक जनता एवं जन प्रतिनिधियों की समस्याओं को सुनें तथा उनकी बातों को गम्भीरता से अमल करें।
उक्त अवसर पर कृषि विभाग, गन्ना विभाग, पशुपालन, दुग्ध विकास, सहकारिता, वन विभाग, ग्रामीण रोजगार, पंचायती राज, सामुदायिक, निजी लघु सिंचाई, राजकीय लघु सिंचाई, सड़क एवं पुल, खेलकूद सहित आदि विभागों की समीक्षा की गई। इसके उपरान्त मा0 मंत्री जी, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष, मा0 विधायकगण द्वारा कलैट्रेट परिसर में पौधारोपण किया गया।
उक्त अवसर पर मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष, माननीय विधायक गण, माननीय सदस्य जिला पंचायतगण, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, परियोजना निदेशक, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।