अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चों को यूनिफॉर्म का वितरण

उदय राज
दैनिक इंडिया न्यूज

लखनऊ

बच्चो में काफी प्रतिभा छिपी होती है बस हमारा कर्तव्य है कि हम कैसे उन्हें समान अवसर समान अधिकार प्रदान करें ताकि वे भी अपनी प्रतिभानुसार समाज में योगदान देने लायक बन सकें I

यह बात मुख्य अतिथि सुश्री सोनाली अग्रवाल, एरिया चेयरपर्सन, राउंड टेबल इंडिया एवं लेडीज सर्किल इण्डिया, लखनऊ चैप्टर ने अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर सुवीरा पुनर्वास एवं दिव्यांगता संस्थान आई आई एम रोड लखनऊ में समारोह का उदघाटन करते हुए कही।

उल्लेखनीय है कि सुवीरा संस्थान में अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगता सप्ताह मनाया जा रहा है।

सुवीरा स्पेशल स्कूल के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य, गायन,वादन, पेंटिंग, स्पून रेस कॉलर्ज आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर 2 वर्षीय डिप्लोमा इन स्पेशल एजुकेशन इंटेलेक्चुअल डिसेबिलिटी के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को डिप्लोमा प्रमाण पत्र एवं दिव्यांग बच्चों को निः शुल्क यूनिफॉर्म का वितरण मुख्य अतिथि सुश्री सोनाली अग्रवाल, श्री अभिजात शिखर, सुश्री मुदिता अग्रवाल तथा श्री प्रदीप सिंह निदेशक आत्मनिर्भर भारत लर्निंग प्लेट फार्म द्वारा किया गया।

अखिलेंद्र कुमार पूर्व आयुक्त, दिव्यांगजन उत्तर प्रदेश ने कहा कि दिव्यांगता के क्षेत्र में विशेष शिक्षा का अत्यन्त महत्व है क्योंकि दिव्यांगता विशेष के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार विशेष शिक्षकों द्वारा ही दिव्यांग बच्चों को शिक्षित किया जा सकता है
निदेशक सुवीरा स्पेशल स्कूल श्रीमती संगीता कुमार ने बताया कि विद्यालय द्वारा बच्चों को निः शुल्क शिक्षा, यूनिफॉर्म एवम अन्य पठन पाठन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *