दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ। गीता जयंती के उपलक्ष्य मे संस्कृतभारती अवधप्रान्त के लक्ष्मणपुर जनपद संगठन ने शिवमन्दिर परिसर महानगर लखनऊ मे एक भाव पूर्ण आयोजन अन्नपूर्णा संस्था जानकीपुरम् विस्तार,
श्री कपिलेश्वर वैदिक विद्यालय गोपुरा,
श्री शिवप्रसाद संस्कृत महाविद्यालय के शिक्षकों,छात्रों न्यासियों,पदाधिकारीगणों के साथ मिलकर मनाया। इस अवसर पर श्री जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारतीन्यासअवधप्रान्त, डा कन्हैयालाल झा सचिव,श्री हनुमंत सिंह न्यासी संस्कृतभारती न्यासअवधप्रान्त, श्री ब्रजेश जी अध्यक्ष,श्री नरेश जी,श्री अभिषेक प्रताप सिंह तथाश्री गौरव नायक संगठन मंत्री अवधप्रान्त संस्कृतभारती ने गणपति पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया।उपस्थित छात्रों ने श्रीमद्भागवत गीता का सामूहिक पाठ कर सभी उपस्थित महानुभावों की प्रशंसा प्राप्त की।संस्कृत व्याकरण, भाषा,उच्चारण की शुद्धता, स्पष्टतः इस बाल्यावस्था मे अत्यंत प्रशंसनीय व प्रेरणादायक रही। गीता का सार जीवन दर्शन पर प्रभावशील अभिव्यक्ति है।द्वारकाधीश श्री कृष्ण द्वारा परमपराक्रमी अर्जुन को युद्ध भूमि मे दिए ज्ञान को श्री गणपति जी से श्रुत कर महर्षि वेदव्यास द्वारा लिपिबद्ध कर जन जन को आलोकित कर न्यायोचित व सत्य के मार्ग को परिभाषित कर समाजिक संतुलन को परिभाषित करता यह ग्रंथ आज भी जीवंत व सर्वग्राही है।सभी उपस्थित महानुभावों ने अपने विचारों से गीता गौष्ठी को लाभान्वित किया।इस अवसर पर विभिन्न गुरूकुलों के उपस्थित छात्रों ने क्रीड़ा प्रतियोगिताओं मे भी सहभागिता कर कार्यक्रम को उच्च आयाम प्रदान किए। श्री जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृत भारतीन्यास अवधप्रान्त ने छात्रों को उत्कृष्टता प्रमाणपत्र प्रदान किए तथा समस्त पदाधिकारियों ने पुरस्कार वितरण कर छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
2022-12-04