वाचस्पति त्रिपाठी / दैनिक इन्डिया न्यूज
मऊ । जिला ग्रामोद्योग अधिकारी वी0पी0 धर ने बताया कि उ० प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा जनपद पर एक दिवसीय 02 जागरुकता शिविर आयोजन किया जाना है। जिसमें विभाग द्वारा संचालित विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्य मंत्री ग्रामोद्योग, रोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की जायेगी, जनपद के समस्त तहसीलों एवं विकास खण्डों में अपना उद्योग स्थापित करने हेतु ऐसे बेरोजगार नवयुवक एवं नवयुतियाँ उद्यम स्थापना में रुचि रखने वाले व्यक्ति एवं आई०टी०आई०, पॉलिटेक्निक उतीर्ण अभ्यर्थी अपना नाम एवं पता आधार नं० मो0नं0 शैक्षिक योग्यता, ईमेल से सम्बन्धित दस्तावेज कार्यालय में दिनांक 13 दिसम्बर 2022 तक अपना आवेदन जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये किसी भी कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय अन्धा मोड भीटी मऊ तथा दुरभाष संख्या 7408410764, 9450510803 पर सम्पर्क कर सकते है।
2022-12-07