सामूहिक विवाह में दांपत्य सूत्र में बंधे 120 जोड़ें

    



धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़

   मधुबन,मऊ। नगर पंचायत के गांधी मैदान पांती रोड पर बुधवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत गांधी मैदान पंडाल में भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस योजना के तहत विकास खण्ड फतहपुर मंडाव से 68 व दोहरीघाट से 52 आर्थिकरूप से कमजोर एवं असहाय परिवार के 120 जोड़े शादी के पवित्र बंधन में बंधे। वैदिक मंत्रोचार एवं अध्यात्मिक मान्यताओं के साथ ब्राम्हणों ने सामूहिक विवाह को सम्पन्न कराया । शादी समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण कुंवर सिंह शुभम व चेयरमैन प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया ने दीप प्रज्वलित करते हुए किया । इसके उपरांत अतिथियों ने जोड़ो को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखमय भविष्य की कामना की। साथ ही समाज कल्याण विभाग एवं विकास खण्ड के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने इस योजना के तहत निर्धारित उपहार दिया । शादी समारोह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता ने कहां कि भाजपा सरकार में अब किसी कमजोर की बेटी के बाप को आर्थिक तंगी के चलते अपनी बेटी के शादी की चिन्ता नहीं सताएगी । क्योंकि अब हर गरीब के बेटी के हाथ पीले कराने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ व भाजपा सरकार ने ले लिया है । आगें उन्होंने ने कहा कि पूर्वती सरकारों में घोटाले होते रहे जनता को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। लेकिन जब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बने तो गरीबों के घर के चूल्हे जलने लगे । योजनाओं का सीधा लाभ पात्र व्यक्तियो को मिलने लगा है । भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमे समाज के हर तपके के हितों की रक्षा सुरक्षित है । विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण कुंवर सिंह ने कहां कि मान्यताओ के अनुसार गरीबी धर्म का नाश मानी जाती है। तमाम ऐसे असहाय परिवार थे जो अपने बेटी की शादी करने के लिए लाख प्रयास के बाद भी धन नहीं जुटा पा रहे थे लेकिन वर्तमान सरकार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की सौगात गरीब असहाय परिवारों को देते हुए इनकी चिन्ताओ को समाप्त कर दिया है । सरकार के इस नेक पहल को धरातलीय स्तर पर शत प्रतिशत पात्रों तक पहुंचाना हम सब की  कटिबद्धता है। चेयरमैन प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया ने कहां कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की सुविधाएं पात्रों तक पहुंचे इसके लिए राज्य सरकार तटस्थ है । अब किसी के बेटी की शादी नहीं रूकने वाला है । जनहित के इस योजना को मुख्यमंत्री ने गरीब परिवार की बेटियों के लिए सौगात दिया है । कार्यक्रम के अंत में बीडीओ जयेश कुमार सिंह ने सभी आगन्तुकों का आभिवादन करतें हुए धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर बीडीओ दोहरीघाट संदीप कुमार सिंह, एडीओ समाज कल्याण गिरिजाशंकर यादव,डा.शिवानंद, सभासद राहुल दीक्षित, मंडल अध्यक्ष अभिषेक सिंह, अजय राय ,सन्नी मल्ल सहित भारी संख्या में पुलिस टीम औऱ मेडिकल टीम उपस्थित रही ।
Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *