तहसील घोसी के सभागार में विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

वाचस्पति त्रिपाठी / दैनिक इण्डिया न्यूज मऊ । माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,लखनऊ के तत्वावधान में मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मऊ मा0 रामेश्वर एवं अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मऊ अभिनय कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर तहसील विधिक सेवा समिति घोसी मानवाधिकारों के प्रति आमजन को विधिक जानकारी प्रदान किये जाने हेतु सचिव तहसील विधिक सेवा समिति उमेश कुमार सिंह द्वारा तहसील घोसी के सभागार कक्ष में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के दौरान उपस्थित जन को तहसीलदार उमेश कुमार सिंह द्वारा मानवाधिकार के तहत आमजन को दिये गये अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी एवं तहसील विधिक सेवा समिति के कार्यो के बारे में भी जागरुक किया गया श्रीमान द्वारा बताया गया कि सन 1948 से 10 दिसम्बर के दिन को अंर्तराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के रुप में मनाया जाता है। अधिवक्ता हूमा रिजवी काउंसलर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय द्वारा शिविर में उपस्थित जन को ए0डी0आर0 मैकेनिज्म के तहत मीडिएशन के बारे में जानकारी प्रदान न्याय प्राप्ति हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध निःशुल्क विधिक सहायता के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी। उक्त आयोजित शिविर का संचालन अनिल कुमार मिश्रा अधिवक्ता द्वारा किया गया।
उक्त शिविर में स्थायी लोक अदालत के सदस्य अभिषेक कुमार गौरव, नायब तहसीलदार राघवेन्द्र मणि त्रिपाठी, अधिवक्ता सज्जाद हूसैन, पैनल अधिवक्ता सौरभ कुमार राय व शिवधनी गुप्ता व पी0एल0वी0 श्रीराम यादव, श्रीमती ममता विश्वकर्मा एवं तहसील घोसी के कर्मचारीगण, आमजन उपस्थित रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *