राजस्व वसूली को लेकर प्रशासन की सख्ती, बड़े बकायेदार का सीमेंट गोदाम सील किया, कुर्की की चेतावनी

 धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़

मधुबन,मऊ। मधुबन तहसील क्षेत्र के राजस्व के सबसे बड़े बकायादार के रूप में चिन्हित पांती निवासी उमाशंकर मल्ल के खिलाफ शनिवार को स्थानीय तहसील प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके पांती स्थित सीमेंट गोदाम को सीज कर दिया और साथ में गोदाम में रखे कुल 443 बोरी सीमेंट को जब्त कर लिया। नायब तहसीलदार मधुबन अभिजीत प्रताप सिंह द्वारा की गयी इस कार्रवाई से मधुबन तहसील क्षेत्र के राजस्व के बड़े बकायेदारों के बीच हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

71 लाख से अधिक है राजस्व का बकाया

मधुबन तहसील क्षेत्र के पांती निवासी उमाशंकर मल्ल पुत्र शिव मूर्ति मल्ल पर वर्तमान में राजस्व का कुल 7174765 रूपये बकाया है। राजस्व विभाग के अनुसार उमाशंकर मल्ल द्वारा राइस मिल संचालन के लिए कुल एक करोड़ 17 लाख 7 हजार 487 रूपये का लोन लिया गया था जिसमें अब तक मात्र 42 लाख 52 हजार 722 रुपए का ही भुगतान किया गया है। मधुबन तहसील क्षेत्र के राजस्व के 10 सबसे बड़े बकायादारों की सूची में उमाशंकर मल्ल का नाम पहले स्थान पर है।

2015 से ही चल रही है कार्यवाही

नायब तहसीलदार मधुबन अभिजीत प्रताप सिंह ने बताया कि उसके खिलाफ सन 2015 से ही कार्यवाही चल रही है। बकायदार की अब तक राजस्व विभाग द्वारा कुल 3.741 हेक्टेयर भूमि सीज की जा चुकी है वहीं बकायादार के नाम से पंजाब नेशनल बैंक दरगाह में संचालित 2 खातों को भी सीज किया जा चुका है। बकायदार के नाम पर पंजीकृत वाहन को सीज करने के लिए आरटीओ मऊ कार्यालय से आख्या मांगी गई थी मगर उसके नाम पर कोई वाहन पंजीकृत नहीं है।

28 को होगी अचल संपत्ति की नीलामी

तहसील प्रशासन के अनुसार बकायादार उमाशंकर मल्ल के अचल संपत्ति की नीलामी के लिए पूर्व में 28-10-2022 की तिथि निर्धारित की गई थी मगर नीलामी में किसी के भाग न लेने से प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था। अब नीलामी के लिए नई तारीख 28-12-2022 निर्धारित की गयी है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *