धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़
मऊ। थाना सरायलखंसी पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर औद्यौगिक क्षेत्र ताजोपुर से एक मकान से बनायी जा रही नकली सीमेन्ट की 68 भरी बोरी, 27 खाली बोरी व खराब सीमेन्ट को बोरी में भरने के अन्य उपकरण बरामद कर एक व्यक्ति अमरनाथ सिंह पुत्र राजमी सिंह निवासी मुस्तफाबाद थाना मरदह जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उक्त गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हम लोग दुकानों से सीमेन्ट जो खराब हो जाते है या जम जाते है या डेट एक्सपायर हो जाते है उसको खरीद कर घुनाई कर व पीस कर पुनः नये बोरियों में (अल्ट्राटेक जो की बाजार मे एक नामी कम्पनी है) पैक कर बाजार में कम किमतों पर बेच देते है जिससे हमे काफी मुनाफा हो जाता है। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 594/22 धारा 420,465 भादवि0 व धारा 63,65 काफी राइट एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।