धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़
मधुबन,मऊ। फतहपुर मंडाव शिक्षा क्षेत्र स्थित दो परिषदीय विद्यालयों में मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने निरीक्षण किया।
बीईओ सर्वप्रथम एक बजे प्राथमिक विद्यालय चांदपुर बहादुरपुर पहुंचे। विद्यालय में तैनात दो शिक्षामित्र,तीन सहायक अध्यापक समस्त उपस्थित मिले।विद्यालय मे समस्त नामांकन 61 के सापेक्ष 45 बच्चे उपस्थित मिले। उन्होंने बच्चो से देश के वर्तमान प्रधानमंत्री का नाम पूछा तो ज्यादातर बच्चो ने सही जबाव दिया। उन्होंने बच्चो से गिनती,पहाड़ा,जोड़-घटाव
,गुणा आदि बिन्दुओ पर बच्चो की गुणवत्ता की जांच किया। इसके साथ ही नामांकन के लिए विद्यालय के समस्त शिक्षकों को निर्देश दिए कि वे लोग समुदाय से जुड़ें और अभिभावकों की समय-समय पर बैठक लेकर तथा गांव मे सम्पर्क कर बच्चों की संख्या में वृद्धि करें। इसके बाद वे उच्च प्राथमिक विद्यालय कमल सागर पहुंचे जहां विद्यालय की रंगाई-पुताई देखकर प्रधानाध्यापक रामचंद्र को बधाई दी शौचालय निर्माण के लिए ग्राम प्रधान कविता से सम्पर्क कर उन्हे विद्यालय बुलाकर शौचालय निर्माण सहित सुन्दरीकरण के लिए निवेदन किया। साथ ही विद्यालय के फर्श सहित ऑफिस मे टाइल्सीकरण के लिए कहा। जिस पर ग्राम प्रधान कविता ने जल्द ही सभी कार्य पूरा करने के लिए आश्वस्त किया।