स्वयं के प्रयास से ग्रामीणों ने डीह बाबा के स्थान पर लगवाया हैंडपंप,प्रधान को दिखाया आईना

 धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़

मधुबन,मऊ। एक तरफ सरकार हर घर नल जोड़ने को लेकर कटिबद्ध है तो वहीं प्रशिक्षण के माध्यम से लोगों को जागरूक कर शुद्ध पेयजल देने के लिए प्रयासरत हैं। मगर वही सरकारी तंत्र की बेरुखी से खफा गांव के लोगों ने स्वयं के प्रयास से हैंडपंप लगवाया। पूरा मामला फतेहपुर मंडाव ब्लॉक के मलकौली ग्रामसभा का हैं। जहां प्रधान से ग्रामवासियों के बार-बार कहने के बाद भी डीह बाबा के स्थान पर हैंडपंप नहीं लगाया जा सका । ग्रामीणों ने जब जब कहा तो केवल उन्हें प्रधान द्वारा आश्वासन ही मिला। ग्रामीणों ने जब देखा की प्रधान हैंडपंप लगवाने को लेकर आना कानी कर रहे है बार बार राज्यवित्त धन आवंटित को लेकर आ जाने की गुमराह कर रहे तो नाराज ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा करके हैंडपंप लगाने का कार्य किया। इसकी वजह से ग्रामीणों की प्यास नहीं बुझ पा रही थी एवं पानी के लिए लोगों को इधर-उधर की भाग-दौड़ करनी पड़ रही थी । वही महिला वर्ग को पूजा पाठ मे पानी की जरूरत पड़ने पर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। किसी तरह थोड़ा-बहुत पानी की व्यवस्था कर लोग काम चलाने को विवश थे। गांव के सुधीर , गिरीश, राकेश, प्रमोद ,पप्पू ,मनीष ,विवेक, अतुल, अकाश ,बृजेश, सीताराम, संजीत ,राहुल आदि ने चंदा इकट्ठा करके हैंडपंप लगवाने का कार्य किया । प्रधान द्वारा हैंडपंप न लगाए जाने से ग्रामीणों ने प्रधान के प्रति गहरा रोष जताया है। जहां स्वयं के प्रयास से प्रधान व सरकारी तंत्र को आईना दिखाने का काम किया है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *