धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन,मऊ। नगर पंचायत के वार्ड नं 09 खीरीकोठा समीप स्थित दिशा निजी आईटीआई परिसर में बुधवार को जय भारत कंपनी विठालपुर गुजरात के द्वारा कैंपस सिलेक्शन का आयोजन किया गया। दिशा आईटीआई रोजगार मेलें में कई जनपदों से आए हुए मऊ ,आजमगढ़, बलिया, कुशीनगर ,गाजीपुर के 175 अभ्यर्थियों ने फार्म भरा। जिसमें 142 बच्चों का कंपनी द्वारा सिलेक्शन किया गया। कंपनी ने 142 युवाओं का चयन कर उन्हें नियुक्ति पत्र भी दिया। संस्था के प्रबंधक प्रेमभूषण पांडे ने बताया कि आईटीआई किए हुए बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए हम हर वर्ष कैंपस सिलेक्शन का आयोजन कराते हैं। जिसमें 300 से 400 तक अभ्यर्थियों को नि:शुल्क रोजगार देने का काम भी कैंपस सिलेक्शन द्वारा किया जाता है । जहां आईटीआई कॉलेज के शिक्षक संदीप पांडेय, बबलू,अमरेश कुमार,नीरज चंदेल आदि उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रबंधक प्रेमभूषण पांडे ने कहा कि सभी छात्रों के लिए मैं उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं एवं साथ साथ अभ्यर्थियों को यह भी कहना चाहूंगा कि कंपनी द्वारा जब बुलाया जाए तो वहां पहुंचकर अपनी ड्यूटी ईमानदारी पूर्वक करें।