खंड शिक्षा अधिकारी ने पढ़ाई बेहतर बनाने के लिए शिक्षकों संग की बैठक

  

धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन,मऊ। परिषदीय विद्यालयों में 31 अक्टूबर से 14 जनवरी तक 15 दिनों के शीतकालीन अवकाश के मद्देनज़र शनिवार को साल के अंतिम दिन खंड शिक्षा अधिकारी फतेहपुर मंडाव सुनील कुमार सिंह की उपस्थिति मे इंग्लिश मीडियम जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में अभिभावकों संग एक बैठक की गई। जिसमें पठन-पाठन की गुणवत्ता बनाए रखने एंव बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने की दिशा में विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से बच्चों पर निगरानी बनाए रखने पर भी बल दिया गया। मासिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले एंव 90 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति वाले छात्रों के अभिभावकों की खंड शिक्षा अधिकारी ने सराहना किया।
बैठक को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चें मात्र 5 से 6 घंटे ही यहां अपना समय बिताते हैं। जबकि इनका बाकी का समय अपने अभिभावकों संग ही बीतता है। इसलिए इन्हें घर में भी एक बेहतर शिक्षा का माहौल देने की जरूरत है और इसके लिए अभिभावकों को ही अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।
अभिभावक अपने बच्चों के विद्यालय द्वारा दिए गए गृह कार्य की नियमित जांच का एक नियम बना लें। आज विद्यालय में बच्चें ने क्या पढ़ा, क्या होमवर्क दिया गया, इसकी रोजाना जांच करें। इससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति रूचि बनी रहेगी। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि भले ही विद्यालय द्वारा बच्चों को 15 दिनों की छुट्टी दे दी गई है, लेकिन घर में उनकी निगरानी जरूरी है। उनकी गतिविधियों पर नजर बनाए रखें। विद्यालय के गणित अध्यापक राज बहादुर सिंह ने अभिभावको को बताया कि विद्यालय में व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से शिक्षकों एवं अभिभावकों को जोड़ा गया है। इन 15 दिनों में भले ही बच्चें विद्यालय न आएं लेकिन ग्रुप की सहायता से पठन-पाठन की प्रक्रिया चलती रहेगी। ऐसे में अभिभावक भी इसकी मानिटरिंग करते रहें। इससे छात्रों में शिक्षा के प्रति रुचि बनी रहेगी।

अभिभावकों से मांगे गए सुझाव

बैठक में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने की दिशा में अभिभावकों से उनके सुझाव भी मांगे गए। कई अभिभावकों ने अपनी राय भी दिए। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा एक तरफ जहां बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों के अभिभावकों की पीठ थपथपाई गयी तो वहीं विद्यालय में कम उपस्थिति वाले छात्रों के अभिभावकों को इसमें सुधार लाने का आग्रह किया गया।
इस दौरान अनवारूल हक, राज बहादुर सिंह, शिव शरण मल्ल, तुलसी, अच्छे लाल गुप्त, कालिन्द्री गुप्त, वकील सिंह, जमील अहमद आदि मौजूद रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *