बढ़ी ठंड,गर्म कपड़ों के अस्थाई दुकानों पर ग्राहकों का जमवाड़ा

धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़

मधुबन,मऊ। तहसील क्षेत्र में बीते आठ दिनों से सर्दी अपने पूरे शवाब पर है। सुबह से शाम तक कोहरा और गलन की मार बरकरार है। दो एक दिनों से भगवान भास्कर का दर्शन कुछ क्षण के लिए हो जा रहा है । ऐसे में घर से लेकर सड़क तक लोग ठंड से बचने के जतन करने में जुटे हैं। गर्म कपड़े की खरीदारी भी बढ़ गई है जिसके साथ साथ हीटर-ब्लोअर की भी बिक्री बढ़ गई है। दुकानों पर भीड़ बढ़ रही है। इसी के साथ गर्म कपड़ों के तमाम अस्थाई बाजार सजे हुए हैं। शीतलहरी व गलन से हर तबका बेहाल है। सबसे बुरा हाल रेहड़ी, पटरी पर दुकान और सब्जी लगाने वालों का है। रोजी-रोटी के लिए कड़ाके की ठंड में लकड़ी, कागज और अन्य सामग्री से आस-पास आग तो जला रहे, लेकिन भला खुली सड़क पर इस हाड़-कंपाने वाली ठंड में उनको राहत नहीं मिल पा रही है। जनवरी महीने मे मजदूर तबके के लिए ठंड मुसीबत बन गई है। एक तरफ बहुत लोगों का काम काज ठप हो गया है तो दूसरी ओर ठंड में पेट भरने के लिए काम करना मुश्किल है। मौसम में अचानक हुए परिवर्तन से दुश्वारियां ही दुश्वारियां हैं।
सड़क किनारे सजी गर्म कपड़ों के अस्थाई दुकानों पर ग्राहकों का जमावड़ा लग रहा है। जैकेट, स्वेटर, शाल, मफलर, टोपी आदि की बिक्री में तेजी आ गई है। मधुबन, दरगाह, दुबारी, फतहपुर,आदि जगहों पर ठंड के कपड़ों की बिक्री में काफी तेजी आई है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *