धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़
मधुबन,मऊ। स्थानीय तहसील क्षेत्र के मर्यादपुर को नया विकास खण्ड बनाए जाने के बाद शासन को प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए प्रशासनिक कार्रवाई तेज हो गई है। तथा न्याय पंचायतों का परिसीमन किया जा रहा है। ऐसे में कुछ न्याय पंचायतों को मर्यादपुर विकास खण्ड में शामिल किए जाने से विकास खण्ड की लम्बी दूरी तय करना पड़ेगा। इस समस्या को लेकर न्याय पंचायत परसूपुर व मलकौली के प्रधानों ने जिलाधिकारी अरूण कुमार को संबोधित,नायब तहसीलदार अभिजीत प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया है कि परसूपुर व मलकौली से मर्यादपुर की दूरी लगभग 16 किमी है, जबकि फतेहपुर मंडाव की दूरी मात्र 5 से 6 किमी है । दोनों न्याय पंचायतो को फतेहपुर मंडाव विकास खण्ड रहना लोकहित में होगा तथा सहूलियत होगी । प्रधानों ने कहां कि फतेहपुर मंडाव विकास खण्ड के साथ साथ तहसील मुख्यालय के कार्य भी आसानी से संपादित किया जा सकेगा । इस अवसर पर सुमन सिंह,गोपी चन्द,शम्भूनाथ,प्रेमप्रकाश,सोहन यादव,मनोज कुमार, पन्नालाल पटेल आदि रहें ।