धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़
मधुबन,मऊ। स्थानीय तहसील क्षेत्र के भठिया ,दुबारी ,मधुबन, फतेहपुर मंडाव, गंगऊपुर, सिद्धा अहिलासपुर, लोकया सहित विभिन्न गांवों में उत्कर्ष सेवा संस्थान नामक एनजीओ द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश की बात कह कर 0 से 5 वर्ष उम्र के साथ ही सभी व्यस्क व बृद्धों को हेपटाइटिस बी का टीकाकरण अनिवार्य बताते हुए फतेहपुर मंडाव के विभिन्न उपकेन्द्रों पर आशा के सहयोग से वैक्सीनेशन करतें प्रति व्यक्ति 60 रूपए वसूला जा रहा है । जबकि मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से इस संबंध में जानकारी ली गई तो किसी एनजीओ द्वारा टीकाकरण की अनुमति नहीं दिए जाने का दावा किया गया ।हेपटाइटिस बी के टीकाकरण से किसी भी व्यक्ति को पीलिया एवं पेट संबंधित बिमारियों से सुरक्षा प्रदान किया जाता है । स्वास्थ्य विभाग जब आवश्यक समझती है तो अभियान चला कर विभिन्न गांवो में नि:शुल्क हेपटाइटिस बी का टीकाकरण करवाती है । लेकिन एक सप्ताह से मधुबन क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश का हवाला देते हुए उत्कर्ष सेवा संस्थान नामक एनजीओ प्रति व्यक्ति 60 रूपए ले रही है । जब ग्रामीण सरकारी टीकाकरण होने की बात करते नि:शुल्क टीकाकरण होने की बात पूछा तो टीकाकरण अभियान में लगें लोग मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश का हवाला देने लगें । ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से किया गया। इस संबंध में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.बी.के.यादव का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा किसी भी अभियान का टीकाकरण नि:शुल्क है । मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से हेपटाइटिस बी के टीकाकरण के लिए किसी एनजीओ को नामित नहीं किया गया है ।