वाचस्पति त्रिपाठी / दैनिक इन्डिया न्यूज
मऊ । मदरसा दारूल उलूम निस्वा कालेज मऊ में अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत छात्राओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा किया गया। जिसमे श्रीमती रेनू पांडेय विधि सह परिवीक्षा अधिकारी द्वारा बच्चियों को आत्मरक्षा बैड टच, गुड टच एवं पाक्सो एक्ट के बारे में जानकारी दी गई तथा श्रीमती अर्चना राय महिला कल्याण अधिकारी ने विधवा, विकलांग, वृद्धा पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, रानी लक्ष्मीबाई एवं बाल सम्मान, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सहित विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं के बारे में बताया। श्रीमती संध्या सिंह सखी वन स्टाप सेंटर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 30 मार्च 2023 तक चलाया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान महिला कल्याण विभाग से अर्चना राय, रेनू पांडे, संध्या सिंह, राखी राय सहित विद्यालय के अध्यापिका उपस्थित रहीं।