धनञ्जय पाण्डेय दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन,मऊ। स्थानीय थाना क्षेत्र देवरांचल के कई क्षेत्रों में अवैध शराब का कारोबार खुलेआम चल रहा है। फिर भी पुलिस एवं आबकारी विभाग अफसर अवैध बिक्री पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। खासबात यह कि देवारा क्षेत्र में कई जगहों पर कच्ची शराब भी बनाई जा रही है। इसकी जानकारी पुलिस और आबकारी अफसरों को हैं। इसके बाद भी शराब माफिया के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। जिसके चलते शराब माफिया खुलेआम अवैध शराब बेच रहे हैं। वहीं दूसरी ओर शासन को हर माह लाखों रुपए राजस्व की हानि हो रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दैनिक इंडिया न्यूज़ की टीम ने जब देवरांचल क्षेत्र का विचरण किया तो पाया की चक्कीमूसाडोही, बैरीकंटा,विनटोलिया, खैरादेवारा सहित अन्य जगहों पर धधक रही अवैध कच्ची शराब की भट्ठियों का व्यापार दिन प्रतिदिन फल फूल रहा है। शराब माफिया दिन दहाड़े जगह-जगह अवैध शराब खुलेआम बेच रहे हैं। इसके बावजूद भी पुलिस एवं आबकारी विभाग अफसर हाथ पर हाथ रखे बैठे हुए हैं। खासबात यह कि अवैध शराब लोगों को सस्ते दामों में मिल जाती है। जिसकी वजह से दिन पर दिन शराब पीने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है।अवैध शराब पर अंकुश को लेकर पुलिस गंभीर नहीं: एक तरफ सभी समाज शराब पर अंकुश लगाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहा है। जिससे लोग नशा से मुक्ति पा सकें। दूसरी ओर क्षेत्र में सस्ते दामों में अवैध शराब मिल रही है। जिसकी वजह से लोग शराब लत को छोड़ नहीं पा रहे हैं। मधुबन थाना क्षेत्र के दुबारी सहित लगभग एक दर्जन गांवों में अवैध कच्ची शराब की भट्ठियां धधक रही हैं। और धड़ल्ले से बेची जा रही हैं। जिस पर न तो स्थानीय पुलिस ही कोई रोकथाम लगा पा रही है और ना ही आबकारी विभाग ही कोई कदम उठा रहा है।
2023-02-20