धनञ्जय पाण्डेय दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन,मऊ। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तत्वाधान में नगर पंचायत स्थित बीआरसी परिसर से एबीएसए सुनील कुमार सिंह व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप सिंह ने बुधवार को जूनियर हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर बस से शैक्षिक भ्रमण के लिए गोरखपुर के लिए रवाना किए। वही जिला स्तर पर आयोजित बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में शिक्षा क्षेत्र फतेहपुर मंडाव के प्रतिभागी 20 छात्र छात्रा कुशीनगर के लिए रवाना हुए। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत शिक्षा क्षेत्र फतहपुर मंडाव के 50 छात्र-छात्रा टीम प्रभारी रविन्द्र मौर्य, कन्हैया यादव, ममता पांडेय, प्रेम सागर, मीनाक्षी सिंह, सना कमर के नेतृत्व में बस से गोरखपुर के लिए शैक्षिक भ्रमण के लिए रवाना हुए। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता हैं तथा उनके ज्ञान का स्तर बढता है । इस भ्रमण के दौरान बच्चों ने तारामंडल, डाग शो, वाटर पार्क, चिड़ियाघर आदि का भ्रमण किया। इस दौरान ये बच्चे अति उत्साहित दिखें। इस मौके पर लेखपाल अशोक सिंह, राज बहादुर सिंह, अनवारूल हक, राधेश्याम पाण्डेय,अभिनन्दन सिंह, ओम प्रकाश मौर्य, तारकेश्वर पांडेय आदि उपस्थित रहे।
2023-03-01