राजन त्रिवेदी दैनिक इंडिया न्यूज हरदोई।जनपद हरदोई में अपराध नियन्त्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई के कुशल निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी हरियावां के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक टडियावा व प्रभारी निरीक्षक बेनीगंज द्वारा मु0अ0सं0 386/22 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना टडियावां से संबंधित अभियुक्त 1.मो0 हसीफ उर्फ छोटे गाजी उर्फ हनीफ पुत्र स्व0 रहीस 2. मुनीर पुत्र स्व० रहीस सर्वनिवासीगण ग्राम साखिन पो० कालाआम थाना टडियावां, हरदोई के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 14 (1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द अधिनियम के तहत कुल 02 सम्पत्तियों को जिलाधिकारी हरदोई के आदेश के अनुपालन में कुर्क किया गया, जिसका वर्तमान बाजार मूल्य 01 करोड़ 20 लाख रुपये है। कुर्क की गयी सम्पत्ति जिसका विवरण निम्नवत है-
अभियुक्त मो0 हसीफ उर्फ छोटे गाजी उर्फ हनीफ उर्फ हसीब की अवैध रूप से अर्जित कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत ग्राम महोलिया शिवपार में एक आबादी भूखण्ड कुल 114 वर्ग मीटर (अर्धनिर्मित पक्का मकान) संपत्ति को कुर्क किया गया।
अभियुक्त मुनीर द्वारा अपनी पत्नी सबीना गाजी के नाम अवैध रूप से अर्जित थाना टड़ियावां के ग्राम बदौली में स्थित आवासीय प्लाट 170.63 वर्ग मीटर संपत्तियों को कुर्क किया गया।
उपरोक्त कुल 02 अचल संपत्तियों को आज दिनांक 03.03.2023 को
क्षेत्राधिकारी हरियावां व नायब तहसीलदार मय टीम के संपत्ति कुर्क की गयी।