दैनिक इंडिया न्यूज हरदोई।आप सभी से विनम्रता पूर्वक अपील की जाती है कि होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से सांप्रदायिक सौहार्द के प्रतीक के रुप में मनाया जाय । हरदोई पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था बनाये रखने व आपकी सुरक्षा हेतु पुख्ता प्रबन्ध किये गये है ।
अराजक तत्वो व शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले व्यक्तियों पर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से नजर रखी जा रही है व सूचनाएं एकत्र की जा रही है और ऐसी किसी भी गतिविधि पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही भी की जायेगी ।
आप सभी से अपील है कि निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें
किसी भी धार्मिक आयोजन को राजनैतिक प्रचार प्रसार के लिये उपयोग न किया जाय ।
महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान का विशेष ध्यान रखा जाय ।
यातायात नियमों का शत प्रतिशत कड़ाई से पालन किया जाय ।
मादक पदार्थों का सेवन करके व 02 से ज्यादा व्यक्ति दोपहिया वाहन पर न बैंठें व तेज गति से वाहन न चलाए ।
भड़काऊ व सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले गीत संगीत से परहेज किया जाय ।
सभी धार्मिक स्थलो की मर्यादा बनाये रखें ।
अफवाहों को फैलाने से परहेज करें व तत्काल पुलिस को सूचना दें , किसी भी आपात स्थिति में डायल-112 अथवा निकटतम थाना से संपर्क करें ।