धनञ्जय पाण्डेय दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन,मऊ। पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन बृहस्पतिवार को सिकड़ीकोल गांव में हुआ। इसमें 200 से अधिक पशुओं का उपचार किया गया। पशुओं के बीमारियों से बचाव व देखभाल की जानकारी प्रभारी उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी घोसी व दोहरीघाट डॉ एस डी द्विवेदी ने दी। गर्मी के मौसम को देखते हुए पशुओं की बेहतर देखरेख का सुझाव दिया गया। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित पशु आरोग्य मेला शिविर का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष प्रेमशंकर राय उर्फ टुनटुन राय ने गो पूजा के साथ किया। उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ एस डी द्विवेदी ने मेले में आए पशुपालकों को जानवरों में होने वाली घातक बीमारियों जैसे खुरपका, मुंहपका, गला घोंटू, थनैली आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इससे बचाव के लिए टीकाकरण के महत्व को बताया। पशुओं में इन बीमारियों के किसी भी लक्षण को देखने पर तुरंत अस्पताल पहुंचने की सलाह दी। कहा कि पशुओं को किसी प्रकार की तकलीफ होने पर पशु चिकित्सक से संपर्क करें। मेले में 200 से अधिक पशुओं का उपचार किया गया। पशु मेला शिविर में पशुओं के लिए कैल्शियम, कीटनाशक आदि दवाएं वितरित की गईं। इस अवसर पर भाजपा नेता अंकित कुमार वर्मा,सेक्टर प्रभारी नेबूलाल विश्वकर्मा,महामंत्री अवनीश राजभर,कौशल सिंह मनोज सिंह,सुरेंद्र सिंह,रवि प्रकाश,अमृता राय,ऋषि यादव, इंदु प्रकाश,नागेंद्र,रामप्रकाश आदि मौजूद रहे।
2023-03-16