दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश स्तर पर 9 दिवसीय चैत्र नवरात्रि और रामनवमी त्योहारों के मनाने का प्लान तैयार कर लिया है। इसे लेकर सभी जिलों के स्थानीय अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। रामनवमी और नवरात्र के मौके पर राज्य के सभी जिलों के मंदिरों में दुर्गा सप्तशती और अखंड रामायण के पाठ समेत विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश शासन स्तर पर दिया गया है। इस बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने व्यंग्यात्मक लहजे में प्रदेश सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए शासन स्तर से जारी धनराशि को कम बताया और कहा कि कम से कम इसके लिए 10 करोड़ रुपये दिए जाने चाहिए ताकि सभी धर्मों के त्योहारों को मनाया जा सके।
2023-03-16