धनञ्जय पाण्डेय दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन,मऊ। स्थानीय नगर क़स्बा में जगह-जगह मांस की दुकानें खुल गई हैं। जिसकी जहां मर्जी होती है वो वहां मांस की दुकान खोलकर बैठ जाता है। प्रशासन भी साल में एक दो बार कार्रवाई कर अपने काम से पल्ला झाड़ कर लेता है। जिसके चलते दुकानों के आसपास गंदगी का अंबार लगा रहता है। शनिवार शाम उपजिलाधिकारी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर नगर पंचायत कर्मी सत्येंद्र मौर्य,समशेर चौहान व थाना प्रभारी अब्दुल वहीद,उपनिरीक्षक लालमणि सरोज,उपनिरीक्षक विनोद सिंह,पुरुष आरक्षी अमरजीत सिंह,मनीष कुमार अमले के साथ मांस की दुकानों पर कार्रवाई की है। साथ ही जगह-जगह लगी मांस की दुकानों को मटन मार्केट में लगाने के निर्देश भी दिए हैं।
थाना प्रभारी अब्दुल वहीद ने बताया की कि नवरात्रि का पावन पर्व शुरू होने वाला है। जिसके चलते आज नगर पंचायत मधुबन कस्बा में लगभग एक दर्जन अवैध रूप से संचालित हो रही मांस की दुकानों पर कार्रवाई कर सामान जब्त किया गया है। साथ ही समझाया गया कि मांस की दुकानें मटन मार्केट में ही लगाई जाएं। अगर अब दुकान खुली हुई पाई जाती है, तो मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार यादव ने बताया कि नगर पंचायत में लोगों के ओर से शिकायत आई थी की इन दिनों लोग पूजा पाठ करते हैं और व्रत रखते हैं। जगह-जगह चौराहों और बाजारों में मांस की दुकानों के खुलने से व्रत रखने और पूजा पाठ करने वालों को दिक्कत महसूस होती है। इन दिनों लोग खानपान को लेकर काफी सादगी बरतते हैं। जिसके चलते हमने कार्रवाई की है। साथ ही मांस बेचने वालों को निर्देश दिए हैं कि वह अब जगह-जगह दुकान ना खोलते हुए मटन मार्केट में ही दुकान लगाए। यदि इसके बाद भी यदि किसी के द्वारा दुकान खोली जाती है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। वही इस कार्रवाई से मांस विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है।
2023-03-18