उदय राज दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ ।बच्चों को बेहतर संगीत की शिक्षा देने के लिए अन्तरा म्यूजिक वर्ल्ड और सार्थक संगीत संस्थान ने मिलकर संगीत विद्यालय की शुरुआत की है। संगीत विद्यालय की लान्चिंग के मौके पर विदिशा ट्रस्ट की ट्रस्टी वन्दना भार्गव ने कहा कि संगीत और पारम्परिक नृत्य हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। अन्तरा म्यूजिक वर्ल्ड और सार्थक संगीत संस्थान ने इसी सोच के तहत इस संगीत विद्यालय की शुरुआत की है कि यहां पर आकर बच्चे अपने पारम्परिक गीत और नृत्य की शिक्षा लेगें।
इस मौके पर भातखण्डे संगीत विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार मीरा माथुर ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि यहां पर आकर छोटे एंव बड़ों को संगीत सीखने के लिए एक उपयुक्त माहौल मिलेगा। उन्हें यंहा आकर बहुत खुशी हुई है। बच्चों के अन्दर छिपी नृत्य और गायन की प्रतिभा को निखारने में यह विद्यालय आने वाले समय में अग्रणी साबित होगा। विद्यालय की लान्चिंग के मौके पर अन्तरा म्यूजिक वर्ल्ड और सार्थक संगीत विद्यालय के बच्चों ने देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी का मन मोह लिया।
इस मौके पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।