धनञ्जय पाण्डेय दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन,मऊ। नवरात्रि व रमजान का पर्व आपसी एकता व सौहार्द को बढ़ावा देते हैं यह बात मंगलवार कोतवाली परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में अध्यक्षता करते हुए उपजिलाधिकारी मनोज कुमार तिवारी ने कही। उन्होंने कहा कि पर्व को मनाने में सभी वर्ग के बुद्धजीवियों को आपसी तालमेल के साथ सहयोग करना चाहिए। कहा कि मधुबन गंगा जमुनी तहजीब का प्रतीक है। शांति समिति की बैठक में उपजिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को पर्व के दौरान साफ सफाई व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी अब्दुल वहीद ने शांति व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सभी को सहयोग किए जाने की अपील की। कोई भी व्रत या त्योहार आपसी प्रेम तथा सौहार्द के साथ मनाना श्रेयस्कर होता है। कहा कि पुलिस की नजर असमाजिक तत्वों पर है। आप भी ऐसे तत्वों पर अपनी कड़ी नजर रखें। किसी भी गड़बड़ी की सूचना तत्काल पुलिस को दें। ऐसे अवांछनीय तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर उपनिरीक्षक उमेश चंद यादव, राजबहादुर यादव,बृजेश कुमार सिंह,दुबारी चौकी इंचार्ज सुशील दूबे, प्रधान शशिकांत कुमार सहित क्षेत्र के काफी संख्या में संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।
2023-03-21