जिलाधिकारी ने तहसील मधुबन में कराए जा रहे कई विकास कार्यों का किया निरीक्षण

निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश

धनञ्जय पाण्डेय दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन,मऊ। जिलाधिकारी अरुण कुमार द्वारा तहसील मधुबन में कराए जा रहे कई विकास कार्यों तथा तहसील घोसी स्थित पकड़ी ताल का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम मधुबन तहसील के अंतर्गत कटघरा शंकर मोड़ स्थित शहीद स्मारक स्थल का निरीक्षण किया। शहीद स्मारक स्थल में 31 स्मृति शिलापट्ट का निर्माण कराया जा रहा है,जिसमें से 26 शिलापट्ट का कार्य पूर्ण हो चुका है,शेष अपने निर्माण के अंतिम चरण में है। 
जिलाधिकारी ने आगामी 3 अप्रैल तक शहीद स्मारक स्थल के सभी निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्मारक स्थल के अंदर जाने वाले रास्ते की साफ सफाई कराने के भी निर्देश दिए। भितिया ब्रह्म बाबा मंदिर में कराए गए निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर के आसपास एवं मंदिर के अंदर की साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मंदिर प्रांगण के बाहर पार्किंग की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मौके पर हैंडपंप की सक्रियता की जांच कराई एवं उसके रिपेयरिंग के निर्देश अधिशासी अभियंता नलकूप को दिए। जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पहाड़ीपुर खिरिया क्षेत्र में सोलर पैनल के निर्माण कार्य एवं पेयजल योजना के अंतर्गत बनी पानी की टंकी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माणाधीन सोलर पैनल के निर्माण कार्य को कल तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। ग्राम पहाड़ीपुर खीरिया में ही अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत निर्मित अमृत सरोवर का निरीक्षण भी जिलाधिकारी द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीढ़ियों की पेंटिंग एवं आस-पास पौधे लगाने तथा अमृत सरोवर के अंतर्गत आने वाली सभी सुविधाओ को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने घोसी तहसील के अंतर्गत पकड़ी बुजुर्ग ताल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई को मछुआरों को ट्रेनिंग दिलाने के निर्देश दिए। मौके पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी घोसी से पकड़ी ताल के समीप स्थित सरकारी गाटो के बारे में जानकारी ली एवं आस पास के सरकारी गाटो को चिन्हित करने के निर्देश भी दिए। जिस पर निर्माण कार्य कराया जा सके। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, उप जिलाधिकारी मधुबन, उपजिलाधिकारी घोसी, अधिशासी अभियंता नलकूप, डी0एफ0ओ0, अधिशासी अभियंता सिंचाई, उप कृषि निदेशक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित है।
Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *