धनञ्जय पाण्डेय दैनिक इंडिया न्यूज़ दुबारी,मऊ । मधुबन थाना क्षेत्र के भटिया टमठा गांव के उत्तर घाघरा के तलहटी में मंगलवार दोपहर उस समय अफरातफरी मच गया जब बच्चों द्वारा गेंहू की बाली भुजने के दौरान इससे निकली चिंगारी खड़ी फसल को अपने आगोश में ले लिया । आग पछुआ हवा के सम्पर्क में आकर विकराल रूप धारण कर लिया । तथा एक के बाद एक किसानों के गेंहू की फसल को आगोश में लेते हुए लगभग 18 बिगहा गेंहू की फसल को राख के ढ़ेर में बदल दिया । आगलगी की घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम मनोज कुमार तिवारी,नायब तहसीलदार अभिजीत प्रताप सिंह व प्रभारी निरीक्षक अब्दुल वहीद मौके पर पहुंच कर राहत व बचाव में जुटे रहें । आगलगी की घटना में सतिराम, परसोतिम, नन्दा पाल, जितेंद्र,रवींद्र, सुभाष ,रामजीत यादव, दयानंद, शम्भू नाथ पाल, प्रेम शीला, भोला पाल, भुलन रमाकांत, सूर्यबली आदि का गेंहू की फसल राख हो गई। मौके पर पहुंचा फायर ब्रिगेड एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया ।
2023-04-04