दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की विशेष समीक्षा बैठक निदेशालय सभागार में निदेशक माध्यमिक शिक्षा की अध्यक्षता मे विशेष आमंत्रित सदस्य श्री जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारती न्यास अवधप्रान्त की उपस्थिती मे सम्पन्न हुआ।
प्रस्ताव पर बनी सहमति–
संस्कृत भाषा रोजगारपरक हो, जन उपयोगी हो,संस्कृत विद्यालय नवाचार के साथ छात्र-छात्राओं को संस्कृत को रूचिकर प्रतीत हो,उनको निशुल्क पाठ्य पुस्तके,मध्यान्ह भोज तथा छात्र वृति की व्यवस्था हो।परीक्षा केंद्र, विकलांग व बालिकाओं के लिए स्वकेन्द्र परीक्षा तथा प्रयोगात्मक परीक्षा समयबद्ध सारणी मे निष्पादनार्थ निर्णय लिए गए। इस महत्वपूर्ण बैठक को निदेशक माध्यमिक शिक्षा,श्री जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृत भारतीन्यास अवधप्रान्त, श्री आर के तिवारी,सचिव, संस्कृत शिक्षा परिषद, श्री सी एल चौरसिया,उप निदेशक संस्कृत के मार्गदर्शन मे प्रदेश के समस्त मंडलों के निरीक्षक संस्कृत पाठशालाओं ने सहभागिता कर विमर्ष को सकारात्मक परिणाम परक बनाने का निर्णय हुआ।